-चैत्र नवरात्रि 31 मार्च 2023 तक चलेगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता
बेरी(झज्जर), 08 जनवरी। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि महाभारत कालीन कस्बा बेरी में वर्ष भर में दो बार माता भीमेश्वरी देवी का मेला लगता है, जिसके चलते धर्मनगरी के रूप में बेरी की विशिष्ट पहचान बनी हुई है। उन्होंने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से मेला मोमेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता चैत्र नवरात्रि 31 मार्च 2023 तक चलेगी। उन्होंने बताया कि मेला मोमेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें मेला वाइब्स, चटौरी गली, मेला फेसेस व मेला स्टॉल को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बेहतरीन फोटो को अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता को ललित कला अकादमी दिल्ली नोडल एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
एसडीएम रविंद्र मलिक ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार किसी भी महोत्सव, त्योहार अथवा मेले के दौरान खींची गई सर्वश्रेष्ठ फोटो जमा कर सकते हैं और नकद पुरस्कार एवं आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम एवं मासिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार श्रेणी के लिए अंतिम पुरस्कार एक लाख रुपए , 75 हजार रुपए और 50 हजार रुपए तथा मासिक पुरस्कार 10 हजार रुपए, 7,500 रुपए और 5 हजार रुपए हैं।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में जनजातीय समाजों के कई पारंपरिक मेले आयोजित किए जाते हैं। इनमें से कुछ मेलों का जुड़ाव जहां जनजातीय संस्कृति से है, वहीं कुछ अन्य मेले जनजातीय इतिहास एवं विरासत के संबंध में आयोजित किए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि युवा और अनुभवी फोटोग्राफर अपना उत्साह दिखाते हुए मेलों की अलग-अलग फोटो लेकर इस प्रतियोगिता के लिए भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी माईजीओवी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का आह्वान किया है।