मछली पालन में रोजगार की अपार संभावनाएं : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

मछली पालन में रोजगार की अपार संभावनाएं : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

झज्जर, 08 जनवरी।आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मत्स्य पालन विभाग में नई – नई स्कीमों के अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के बेरोजगारों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए  अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मछली पालन के लिए पंचायती तालाब पटृट्टे पर लेने के लिये प्रथम वर्ष पट्टा राशि पर पचास हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अथवा पट्टे की वास्तविक राशि का 50 प्रतिशत, दोनों में से जो कम हो, का अनुदान प्रदान किया जाता है।
अधिसूचित पानी में से मछली पकड़ने के लिए ठेकेदारों को भी कुल बोली की  25 प्रतिशत मिलेगा
डीसी ने बताया कि द्वितीय वर्ष के लिए पट्टा राशि पर 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम पच्चीस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर में से जो भी कम हो, का अनुदान भी प्रदान किया जाता है।इसके अलावा अधिसूचित पानी में से मछली पकड़ने के लिए ठेकेदारों को कुल बोली का 25 प्रतिशत अथवा चार लाख रुपये अधिकतम सीमा तक राशि प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति का व्यक्ति बेहतर ढंग से मछली पालन का कार्य कर सके इसके लिए विभाग द्वारा मत्स्य पालन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके लिये सौ रुपये प्रतिदिन का प्रशिक्षण भत्ता 10 दिन के लिये एंव एक बार का आने – जाने का सौ रुपये प्रति व्यक्ति किराया दिया जाता है।
मछली पालन हेतु जाल खरीदने पर भी  सात हजार रुपये अनुदान राशि
उन्होंने बताया कि  सरकार द्वारा मछली मण्डियों में स्थापित दुकानो में मछली बिक्री हेतू अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को थोक बिक्री के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह एवं परचून बिक्री के लिए तीन हजार रुपये प्रतिमाह अथवा वास्तविक किराया दोनों में से जो कम हो प्रदान किया जाता है।
डीसी ने कहा कि मछली पालन हेतु प्रति व्यक्ति साढ़े सात हजार रुपये का अनुदान जाल खरीदने के लिए दिया जाता है। अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मछली बेचने के लिए मोटर साईकिल खरीद पर 60 प्रतिशत व थ्रीव्हीलर पर एक लाख अस्सी हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया जाता है।  मछली से बने व्यंजन की दुकान यानि कियोस्क स्थापित करने के लिए छह लाख का अनुदान प्रदान किया जाता है।
डीएफएओ कार्यालय से मिलेगी मत्स्य पालन से जुड़ी अधिक जानकारी
उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन से जुड़ी किसी भी योजना के विषय में अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य किसान विकास एजैन्सी के कार्यालय झज्जर से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply