बेरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में मंगलवार को फाइनल रिहर्सल के दौरान तैयारियों को अंतिम रूप देते प्रतिभागी।
बेरी,(झज्जर), 24 जनवरी। जहाजगढ़ मार्ग पर सिथत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रतिभाागियों ने अंतिम अभ्यास किया।
एसडीएम रविंद्र मलिक ने एएसपी भारती डबास के साथ परेड के साथ साथ कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि उपमंडल बेरी में 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से स्कूल व कालेजों में विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया जा रहा था। मंगलवार को खेल परिसर में प्रतिभागियों द्वारा संबंधित अधिकारियों की देखरेख में इसे अंतिम रूप दिया गया।
एसडीएम रविंद्र मलिक नेे बताया कि गुरुवार को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह खेल स्टेडियम मेें धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अटेली के विधायक सीताराम यादव इस अवसर पर ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। समारोह के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो,इसकेे लिए तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में बेरी उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए देशभक्ति गीतों के अलावा समुह गान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया,जबकि परेड के लिए भी हरियाणा पुलिस,होमगार्ड और एनसीसी कैडिटों की टुकड़ी को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 26 जनवरी को प्रात: आठ बजे खेल स्टेडियम मे पहुंचना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर तहसीलदार मनोज कुमार,नायब तहसीलदार अशोक कुमार,नगरपालिका सचिव राहुल सैनी,बीईओ अशोक कादयान,प्रवक्ता हेमन्त,क़ृषि विकास अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला, एसईपीओ सत्यवान सिंह,सीडीपीओ सबिता मलिक,चौकी प्रभारी अनिल शर्मा,एएसआर बिजेंद्र नांदल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।