झज्जर, 24 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं से केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी गई तथा उनको व्यक्तिगत सफाई से संबंधित बेबी किट का वितरण किया गया।
झज्जर ब्लाक की सीडीपीओ पूनम जैन ने बताया कि कार्यक्रम में उन बच्चियों और उनकी माताओं को बुलाया गया जिनका जन्म जनवरी 2022 को हुआ है उन बच्चियों का जन्मदिन खंड स्तर पर मनाया गया। सीडीपीओ ने सभी माताओं को बच्चों को उचित समय और उचित मात्रा में पौष्टिक आहार खिलाने के बारे में विस्तार से समझाया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि यह सभी बच्चियां पढ़ लिखकर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर सुपरवाइजर स्वाति, मीनू, नीलम, मीनाक्षी,डाटा एंट्री ऑपरेटर सचिन सहित अनेक आंगनबाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स और महिलाएं उपस्थित रहीं।