झज्जर लघु सचिवालय के सभागार में उपस्थित विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक।
झज्जर, 25 जनवरी। जिला परिषद के सीईओ कम एडीसी प्रदीप कौशिक ने कहा कि युवा शक्ति प्रजातंत्र के अहम प्रहरी की भूमिका निभाते हुए जीवन में आगे बढ़ें। युवा मतदाता देश के प्रबुद्ध नागरिक के रूप में सजग मतदाता बनकर राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व का निर्वहन करें। एडीसी बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए मतदाता शपथ भी दिलाई। युवा मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए गए। एसडीएम रविंद्र कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश परवेश कादयान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि प्रदीप कौशिक ने उपस्थित युवा वर्ग को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश-प्रदेश की सरकारें मतदाताओं के माध्यम से चुनी जाती हैं जोकि देश हित में नई नीतियों व योजनाओं की जननी बनती हैं। ऐसे में मताधिकार के प्रति जागरूकता प्रजातंत्र में अहम पहलू है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि लोकतंत्र देश की शान है और वोट ही लोकतंत्र की पहचान है। देश व प्रदेश के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की नीति निर्धारण की शक्ति अयोग्य व्यक्तियों के हाथों में न हो इसलिए सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि सशक्त भारत की संरचना में आपका अतुलनीय योगदान रहे। उन्होंने निष्पक्षता बरतते हुए बिना किसी दबाव के मतदान करने के लिए युवा शक्ति को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को पूरी जानकारी सांझा करने के लिए आयोग की ओर से वेबसाइट के माध्यम से भी पूरा सहयोग किया जाता है।
जिला स्तर और खंड स्तर पर स्कूल और कालेज स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेताओं को किया सम्मानित :
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर राकवमावि जहाजगढ़ की छात्रा विशाखा, दूसरे स्थान पर राकवमावि अकेहडी मदनपुर की छात्रा कमलेश तथा तीसरे स्थान पर रावमावि सोलधा की छात्रा रिया रही।
इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रावमावि बादली के छात्र साहिल , द्वितिय व तृतीय स्थान पर राकवमावि माछरौली की छात्रा तानु और मोनी रही। क्विज प्रतियोगिता में रावमावि मातनहेल के छात्र आशीष प्रथम, राजकीय हाई स्कूल अकेहडी मदनपुर के वंश द्वितीय तथा रावमावि मातनहेल के छात्र शांतनु तीसरे स्थान पर रहे।
ब्लाक स्तर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रावमावि मातनहेल की मनीषा, राकवमावि झज्जर की भूरी देवी तथा राजकीय उच्च विद्यालय की छात्रा किरण क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार कालेज स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ की छात्रा एकता शर्मा ने प्रथम, राजकीय स्नात्तकोतर नेहरू महाविद्यालय झज्जर की मनीषा ने द्वितीय तथा जीएवी कालेज पाटोदा की छात्रा दिव्या तीसरे स्थान पर रही।
डेक्लेमेशन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ के छात्र हर्षित सैनी प्रथम, राजकीय स्नात्तकोतर नेहरू महाविद्यालय झज्जर की छात्रा राखी ने द्वितीय स्थान और महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय झज्जर की छात्रा अनामिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में सीएचएल राजकीय महाविद्यालय छारा की छात्रा रजनी ने प्रथम स्थान, राजकीय स्नात्तकोतर नेहरू महाविद्यालय झज्जर की छात्रा खुशी ने दूसरा और राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ की छात्रा संजू ने तीसरा स्थान पाया। विजेता प्रतिभागियों को एडीसी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बेस्ट बीएलओ का भी हुआ सम्मान :
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर झज्जर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के बेस्ट बीएलओ का अवार्ड भी देकर प्रोत्साहित किया गया। एडीसी ने बहादुरगढ़ विस क्षेत्र की बीएलओ एवं आंगनबाड़ी वर्कर सुमन रानी, बादली विस क्षेत्र से बीएलओ जेबीटी शिक्षक श्री चंद्रभान, झज्जर विस क्षेत्र की बीएलओ व आंगनबाड़ी वर्कर नीलम रानी,बेरी विस क्षेत्र से आशा वर्कर शमुनेश देवी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से कानूनगो पूनम देवी, आनंद मदाना, प्रोग्रामर अरुण कुमार, मास्टर महेंद्र व युवा मतदाता मौजूद रहे।