वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई ने ग्राम परनाला में आयोजित कैंप

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई ने ग्राम परनाला में आयोजित कैंप

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ दिनांक 9 फरवरी 2023 को वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई ने ग्राम परनाला में आयोजित कैंप के दूसरे दिन योग प्रशिक्षण का अभ्यास किया। प्रातःकालीन सत्र में डॉ0 रेनू सिंधु, योग प्रशिक्षक आयुष विभाग ने एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं को योग शिक्षा व प्राणायाम के बारे में बताया। एन.एस.एस. परेड़, खेल-कूद गतिविधियों के बारे में स्टीक जानकारी दी। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन विषय पर डॉ0 रेनू ने अपने विचार प्रस्तुत किए व स्वयंसेविकाओं को आत्मरक्षा व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए।।

महाविद्यालय कीे प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा ने एन.एस.एस.स्वयंसेविकाओं का संदेश देते हुए बताया कि योग करने से हमें शारीरिक व मानसिक लाभ प्राप्त होता है। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ, निरोग व बलवान बनता है। योगाभ्यास करने से रोगों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है। साथ ही शरीर, मन व आत्मा को नियंत्रित करने में मद्द करता है व योग भगाए रोग कहावत को चरितार्थ करता है।

कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रवेश दहिया ने बताया कि सायंकालीन सत्र में स्वयंसेविकाओं में रोल आॅफ यूथ इन ड्रग फ्री इंडिया एंड डिजिटल इंडिया विषय पर गीत, भाषण व काव्य पाठ में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नृत्य में शिवानी बी0ए0. तृतीय वर्ष, राखी बी0ए0. प्रथम वर्ष, आरती बी0ए0 प्रथम वर्ष ने भाग लिया। भाषण में सिमरन बी0ए0. तृतीय वर्ष, राखी बी0ए0. प्रथम वर्ष, स्नेहा बी0कॉम0 तृतीय वर्ष, श्रीजी बी0ए0. प्रथम वर्ष व काव्य पाठ में ज्योति बी0ए0.तृतीय वर्ष, आरती बी0ए0 प्रथम वर्ष, ज्योति खत्री बी0ए0 तृतीय वर्ष, पूजा बी0कॉम0 तृतीय वर्ष ने भाग लिया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की कॉमर्स विभाग की श्रीमती वंदना अग्रवाल भी मौजूद रही। 

Leave a Reply