22 जनवरी तक बंद रहेंगे जिला के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालय, आदेशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई :डीसी

22 जनवरी तक बंद रहेंगे जिला के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालय, आदेशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई :डीसी

झज्जर, 16 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी तथा प्राइवेट) में शीतकालीन अवकाश को 16 जनवरी से बढ़ाकर 21 जनवरी तक कर दिया है। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते विद्यालयों में 21 जनवरी तक घोषित किए गए शीतकालीन अवकाश के मद्देनजर जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालय 22 जनवरी (रविवार) तक बंद रहेंगे। सभी विद्यालय सरकार के इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी कक्षाएं डीसी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर केवल कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए कि वे सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में उक्त आदेशों की दृढ़ता से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply