वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में हुआ एन.एस.एस. सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभांरभ।

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में हुआ एन.एस.एस. सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभांरभ।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ आज दिनांक 08.02.2023 को शहर के वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा सात दिवसीय कैम्प का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधान श्री मनीष जिंदल ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ राजवन्ती शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. इकाई का सदस्य होना अपने आप में एक गर्व की बात है, यह इकाई हमें न केवल मिलजुल कर रहना सिखाती है बल्कि यह हमारे अंदर अपने से पहले दूसरे के दुख दर्द को महसूस करने व जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने के भाव भी भरती है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य संवयसेविकाओं को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों से अवगत कराना है व एक स्वच्छ, स्वस्थ व जागरूक समाज का निर्माण करना है। 

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, के उप-प्रधान श्री प्रेमचन्द बंसल ने स्वयंसेविकाओं को एन.एस.एस. के उद्देश्य को समझाया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने मेहनत व लगन से अपने परिवार व महाविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय के नोमिनेटिड़ उप-प्रधान श्री राजपाल शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को महिला सशक्तिकरण के विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए व स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया।

इस शुभारंभ में कु0 अंशी गिल ने अपने व्क्तव्य व कु0 सोनिया नें हरियाणवी लोक नृत्य से सबका मन मोह लिया।

संायकाल सत्र में एन.एस.एस. संवयसेविकाओं ने गांव की चैपाल की “स्वच्छ भारत अभियान” के अन्तर्गत साफ-सफाई की।

कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रवेश दहिया ने स्वयंसेविकाओं व सभी अतिथिजनों का धन्यवाद यापन किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. सदस्य श्रीमती रीना रानी व कु0 रितु गिल भी मौजूद रही।

Leave a Reply