सभी विभाग इस अभियान में निभाये महत्वपूर्ण भूमिका

सभी विभाग इस अभियान में निभाये महत्वपूर्ण भूमिका

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाज में बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए हर संभव कौशिस करें। बाल विवाह को रोकने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपनी भूमिका व जिम्मेदारियां तय करते हुए विशेष अभियान चलाया जायेगा उपायुक्त यशपाल एनसीपीसीआर के साथ वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाये जाने वाले अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण ईकाई व बाल कल्याण समिति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। यह अभियान ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक चलाया जाये। आगामी 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया के मद्देनजर यह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि इस अवसर पर ज्यादा शादियां होती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पुलिस विभाग की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, पुलिस उपाधीक्षक डॉ. रविंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेद्य अधिकारी करमिंद्र कौर, बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा आशा आहूजा, समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी तथा जिला बाल कल्याण ईकाई से संतोष व मोनू मौजूद रही।

Leave a Reply