झज्जर, 20 जनवरी। आजादी अमृत काल में केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान, जनकल्याणकारी व लोक हितैषी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकार गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं और उनसे सरकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की जा रही है। विभागीय भजन पार्टी के कलाकार प्रभावी रूप से कदम बढ़ाते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को रूबरू करा रहे हैं।
जिला झज्जर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम के लीडर मेनपाल, सदस्य जितेन्द्र कुमार आदि कलाकारों ने शुक्रवार को गांव सुरहेती में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का प्रचार लोकशैली में किया। लोकगीतों व भजनों के माध्यम से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख कर जागरूक किया गया। साथ ही क्षेत्रीय अमले द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान व हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनका आमजन को पूरा लाभ उठाना चाहिए। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पार्टी कलाकारों ने प्रचार के दौरान ग्रामीणों को हर-हित स्टोर, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं व सरकार व जिला प्रशासन की ओर से लिंगानुपात में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया।
सरकार का ध्येय-पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से न रहे वंचित
डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आजादी अमृत काल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक कर रहा है ताकि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक परियोजनाओं का गांव-गांव पहुंचकर लोक गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे। आम जन मानस को सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से लाभ उठाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए विभाग प्रचार-प्रसार के माध्यम से सशक्त भूमिका निभाते हुए अपने कार्यों को निर्वहन बखूबी कर रहा है। प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही भजन पार्टी द्वारा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अपडेट किया जा रहा है। वहीं सामाजिक सहभागिता निभाते हुए लिंगानुपात सुधार की दिशा में सभी को सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने डिजिटल क्रांति के तहत सरकारी योजनाएं आमजन को उनके घर द्वार तक उपलब्ध कराई है, जिससे उनको योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिल रहा है।