आयुष विभाग ने लगाया पंजाबी धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

आयुष विभाग ने लगाया पंजाबी धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। जिला आयुष अधिकारी डॉ हितेश शर्मा ने बताया कि निदेशक आयुष विभाग डॉ साकेत कुमार के निर्देशानुसार तथा डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन शहर की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला में तथा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य किया। चेयरमैन नगर परिषद झज्जर जिले सिंह सैनी मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। इस चिकित्सा शिविर में कुल 492 रोगियों की जांच की गई।
डॉ मोनिका द्वारा रक्त अल्पता के शरीर पर तथा मन पर पढऩे वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में जानकारी दी तथा रक्ताल्पता से बचाव के लिए आवश्यक भोजन फल सब्जियों आदि के विषय में उपस्थित लोगों को बताया। आयुर्वेद द्वारा रक्त अल्पता की चिकित्सा के विषय में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या के विषय पर समाज का ध्यान आकर्षित करते हुए इसके दुष्प्रभाव के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने समाज में महिला सशक्तिकरण के विषय में सकारात्मक सोच उत्पन्न करने का आह्वान किया। इस अवसर पर चिकित्सा करवाने आए रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक औषधियां वितरित की गई रोगियों को अपने रोगों से बचाव के लिए तथा इलाज के लिए आवश्यक योगासन तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रधान पंजाबी सेवा समिति गुलशन शर्मा, उपप्रधान वासुदेव भूटानी हिमांशु, दिनेश छिक्कारा, जय सिंह,सहित विभाग की ओर से डॉ. पवन कुमार , डॉ. संदीप ,डॉ. जितेंद्र, डॉ ज्योति ,डॉ मनोज , डॉ. सुधीर आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, सतीश, राजपाल ,अनिल , सरोज, शकुंतला, नरेंद्र तथा आयुष विभाग मैं कार्यरत योग सहायक अमित ,अरुण ,रेनू ,अंकिता, ज्योति, नसीब ,नरेंद्र, ललिता द्वारा इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया गया ।

Leave a Reply