वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस अपने सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करते हुए किन्ही कारणों से अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने का नेक काम भी रही है। हरियाणा पुलिस के तीन शब्द- सेवा, सुरक्षा व सहयोग, केवल शब्द नहीं है, बल्कि भावना के प्रतीक है। स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माइल” के दौरान अपने परिवार से बिछड़े 04 बच्चों व दो महिलाओं को उनके परिवारजनों से मिलाया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा गुमशुदा बच्चों व महिलाओं को सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई। अपनों को सकुशल पाकर गुमशुदा के परिजनों ने धन्यवाद कहकर झज्जर पुलिस का अभिवादन किया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अलग-अलग स्थानों से बरामद 04 बच्चों व दो महिलाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं डीएसपी मुख्यालय झज्जर रविंद्र कुंडू ने बताया कि किन्ही कारणों से लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से अलग-अलग परिवारों के 03 मासूम बच्चे गुम हो गए। गुमशुदगी की सूचना पाकर थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण के नेतृत्व में थाना में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार व मुख्य सिपाही सचिन कुमार की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चों को अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई। बरामद बच्चों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों को सौंपा गया। वहीं अपनी बड़ी बहन के डांटने पर दिल्ली में स्थित अपने बहन के घर से निकल कर करीब एक 13 साल का बच्चा रास्ता भटक कर बहादुरगढ़ पहुंच गया। बेसहारा लावारिस हालत में बच्चे को स्थानीय पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ शहर से बरामद किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक कर्ण सिंह की टीम को लावारिस हालत में मिले बच्चे को उसके परिजनों को तलाश कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनके हवाले किया गया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान निवासी एक महिला रास्ता भटक कर थाना माच्छरौली के अंतर्गत गांव पाटोदा के एरिया में पहुंच गई। जो लावारिस हालत में बेसुध मिली थी। सूचना पर थाना प्रबंधक माच्छरौली निरीक्षक प्रकाश चंद व थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम मौका पर पहुंची। महिला के हाथ पर लिखे नाम के आधार पर गहनता से पूछताछ की कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों का पता लगाया गया। जिसके पश्चात महिला को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया। वहीं जिला सिरसा निवासी एक वृद्ध महिला रास्ता भटक कर ट्रेन से गांव झाड़ली स्टेशन पर उतर गई। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की टीम को लावारिस हालत में मिली महिला के परिजनों का पता लगाकर सकुशल उनके हवाले किया गया। अपनों को सकुशल पाकर परिजनों ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। पुलिस द्वारा किए जा रहे इस कार्य की हर जगह प्रशंसा की जा रही है। खोए हुए बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिजनों को सौंपने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने इस नेक कार्य के लिए झज्जर पुलिस के जवानों की प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी है। उन्होंने बच्चों को सकुशल बरामद करने वाले जवानों को उचित इनाम सहित प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए।