वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रतिदिन कम से कम एक ऐसे गांव में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लें, जहां पर हाल ही में ओलावृष्टिï व बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारी मैनुअल गिरदावरी में यह सुनिश्चित करें कि फसलों को हुए नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट तैयार की जाये तथा किसानों को भी इस बारे में सूचित किया जाये।
डॉ. यशपाल कैंप कार्यालय में फसलों को हुए नुकसान के आकलन के दृष्टिïगत आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी मंगलवार से खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लें तथा किसानों को आश्वस्त करें कि जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से फसलों को हुए नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट सरकार को निर्धारित अवधि में भेज दी जायेगी तथा किसी भी प्रभावित किसान को मुआवजे से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा।
उपायुक्त डॉ. यशपाल ने उपतहसील एवं तहसील अनुसार फसलों को हुए नुकसान की संबंधित अधिकारियों से प्राथमिक रिपोर्ट ली तथा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर विवरण दर्ज करवाने वाले किसानों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गांव में मुनादी करवाकर गिरदावरी की पूर्व सूचना लोगों को दें ताकि वे मौके पर रहकर अपनी फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवा सकें। अधिकारी किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का हर बार पंजीकरण करवाने के लिए भी प्रोत्साहित करें ताकि किसी प्राकृतिक आपदा के समय उन्हें असुविधा न हो।
डॉ. यशपाल ने कहा कि राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग मिलकर फसलों को हुए नुकसान की वास्तविक रिपोर्ट तैयार करवाये ताकि सरकार के निर्देशानुसार 15 अप्रैल तक सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टिï एवं बेमौसम बारिश से गिरी हुई फसल, फसल का काला पडऩा तथा खेतों में कटी हुई फसल को हुए नुकसान का पूरा आकलन किया जाये ताकि सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सके।
उपायुक्त डॉ. यशपाल ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विकास एवं पंचायत विभाग के ग्राम सचिवों की मदद से यथाशीघ्र गिरदावरी के कार्य को पूरा करवाये। उन्होंने कहा कि गिरदावरी में एक समान मापदंड अपनाये जाये ताकि सभी किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सही आकलन हो सके तथा साथ-साथ पोर्टल पर डाटा की एंट्री भी करवाये।
15 अप्रैल तक फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी :- उपायुक्त डॉ. यशपाल
सभी किसानों के खेतों की विशेष गिरदावरी का कार्य जारी
उपायुक्त डॉ. यशपाल ने लघु सचिवालय परिसर में किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार हाल ही में हुई ओलावृष्टिï एवं बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी का कार्य जारी है। प्रशासन द्वारा 15 अप्रैल तक सरकार को फसलों को नुकसान की रिपोर्ट भिजवा दी जायेगी तथा सरकार द्वारा आगामी मई माह के अंत तक किसानों को फसल का मुआवजा वितरित कर दिया जायेगा।
उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि फसलों को 25 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने की स्थिति में सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाता है। जिला में हुई ओलावृष्टिï एवं बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। विभिन्न गांवों के किसानों तथा ग्राम पंचायतों ने अपने गांवों में फसलों को हुए नुकसान की जानकारी प्रशासन को दी है। राजस्व तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी गांवों के किसानों के खेतों की विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है चाहे उन्होंने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज करवाया है अथवा नहीं। फसलों को हुए नुकसान से पीडि़त प्रत्येक किसान को मुआवजा दिलवाया जायेगा। जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी भी फसलों को हुए नुकसान का निरंतर जायजा ले रहे है।
बैठक में यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, सुभाष चंद्र जून तथा दलबीर सिंह फौगाट, नगराधीश मोहित महराना, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, कृषि उपनिदेशक डॉ. महाबीर सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार, गुलाब सिंह, मदन लाल, नायब तहसीलदार बंसी लाल, दीपक, मुकुल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।