वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भारतीय वायुसेना के 91 वें स्थापना दिवस के मौके पर जिला एनएसएस कैथल के तत्वाधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ गांव के सरपंच प्रतिनिधि इकबाल सिंह द्वारा स्वयं रक्तदान करके किया गया। शिविर में कुल 89 यूनिट एकत्रित हुई। शिविर में गांव चंदाना व कैथल शहरवासियों का भरपूर सहयोग रहा। युवाओं ने भी अपनी भागीदारी व जिम्मेदारी बहुत अच्छे ढंग से निभाई। स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। अध्यापिका मंजू मदान द्वारा भी रक्तदान किया गया जो महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अनिरुद्ध वर्मा ने 16वीं बार रक्तदान किया। एनएसएस के कैथल जिला संयोजक विजेंद्र ने शिविर में पहुंचकर स्वयंसेवकों व रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि एनएसएस की जिला इकाई द्वारा पूरे वर्ष भर इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन अलग-अलग यूनिटों द्वारा करवाया जाता है। सरपंच प्रतिनिधि इकबाल सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और एक स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है और रक्त की आपूर्ति को थोड़े ही समय में पूर्ण किया जा सकता है। सरपंच ने कहा कि अब युवाओं की सोच में बदलाव आने लगा है और युवा वर्ग रक्तदान, प्लाज्मा आदि शिवरों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं जोकि एक सुखद परिणाम है।प्राचार्य महेश कुमार द्वारा कार्यक्रम अधिकारी व समस्त स्टाफ को शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। शिविर को कामयाब बनाने में प्राध्यापक राजेंद्र कुमार, सुनीता, गोविंद, कृष्ण, नीलम, डॉ. पंकज, मीनू का बहुत अधिक सहयोग रहा।