अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
बहादुरगढ़ ।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए-2 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए-2 बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत सीआईए-2 की टीम नूना माजरा से मेहंदीपुर डाबौदा मार्ग पर पावर हाउस के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी।इसी दौरान नूना माजरा की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विनोद, निवासी नूना माजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply