सुशासन दिवस : सफलता से पहुंचने लगा अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ : गंगवा

सुशासन दिवस : सफलता से पहुंचने लगा अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ : गंगवा

झज्जर, 25 दिसंबर। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी तथा स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर रविवार को झज्जर के संवाद भवन में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा मुख्य अतिथि व सांसद डा. अरविंद शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी वसीम अकरम ने अतिथियों का झज्जर जिला में पहुंचने पर स्वागत किया।
मन की बात व मुख्यमंत्री के संबोधन का हुआ प्रसारण
जिला स्तरीय आयोजन में पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री के मन की बात तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन को कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजनों व जनमानस ने सुना। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मोहन मालवीय के चित्र डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
परिवार पहचान पत्र से घर बैठे मिलने लगी सुविधाएं : डिप्टी स्पीकर
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने जिले वासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की महत्वाकांक्षी परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम से अब जरूरतमंदों तक सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अपने आप पहुंचने लगा है। अंतिम व्यक्ति के कल्याण में यह कार्यक्रम सफल साबित हो रहा है। उन्होंने चिरायु हरियाणा योजना की भी सराहना करते हुए कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को राज्य में विस्तार देते हुए एक लाख 80 हजार वाॢषक आय वाले परिवारों प्रदेश सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना में शामिल किया है। जिसके चलते प्रदेश में 28.90 लाख व्यक्तियों को वर्ष में पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य लाभ की निजी व सरकारी अस्पतालों में सुविधा मिली है। इसी तरह घर बैठे ही इतनी आय वाले परिवारों के अपने आप बीपीएल कार्ड बन गए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष घोषित करने का भी स्वागत किया। झज्जर जिला में आईटीआई की मदद से स्कूलों के पुराने फर्नीचर की मरम्मत कराने के कार्य की भी डिप्टी स्पीकर ने सराहना की।
सरकार व प्रशासन के कामकाज में सुशासन का असर समाज तक पहुंचा : सांसद  
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकारों की अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए चलाए गए कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2014 से ही सुशासन दिवस मनाने की परंपरा आरंभ की गई। जिसका असर सरकार व प्रशासन के कामकाज में देखने को भी मिला। आज किसान, मजदूर, महिलाओं व नौजवानों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच पर आगे बढ़ते हुए नौकरियों में पारदर्शिता, सरकारी योजनाओं का डिजिटलीकरण, पीपीपी, चिरायु हरियाणा, आटोमेटिड राशन कार्ड व जनकल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचा है। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह व साहिबजादा फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार भी प्रकट किया। सांसद ने कार्यक्रम में पहुंचे पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए गांव के विकास में सुशासन को बढ़ावा देने की बात कही।
सुशासन के पांच बिंदुओं को अपनी कार्यशैली में शामिल करें अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि झज्जर जिला में चिरायु हरियाणा कार्यक्रम का लाभ तीन लाख 21 हजार 278 व्यक्तियों को मिलेगा। जिनमें से दो लाख दस हजार कार्ड बन चुके है और अन्य लाभाथीयो के कार्ड भी गांव-शहरों में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मुख्यमंत्री द्वारा सुशासन के पांच बिंदुओं को अपनी कार्यशैली में शामिल करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति स्वरूप औषधीय पौधा भेंट कर सम्मानित भी किया।  
चिरायु हरियाणा व आटोमेटिड बीपीएल कार्ड का किया वितरण
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा व सांसद डा. अरविंद शर्मा ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को विस्तार देते हुए प्रदेश सरकार की चिरायु हरियाणा योजना के लाभाॢथयों को भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड प्रदान किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय के आधार पर स्वत: ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की श्रेणी में शामिल हुए पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड प्रदान किए गए।  
सराहनीय सेवाओं को लिए मिला सम्मान
सुशासन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासनिक कार्यों व नवाचार आधारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए चार अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा व सांसद डा. अरविंद शर्मा ने बादली के एसडीएम विशाल कुमार व सीटीएम परवेश कादियान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। वहीं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की प्रेरणा से आरंभ स्कूलों में पुराने फर्नीचर की मरम्मत व निपटान के कार्य को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए पूर्व डीईओ एवं वर्तमान में डाईट माछरौली के प्राचार्य बीपी राणा तथा आईटीआई गुढ़ा के प्रधानाचार्य जीतपाल सिंह को भी सुशासन दिवस सम्मान मिला।
कार्यक्रम में यह रहें मौजूद
इस अवसर पर एसीयूटी ब्रहमजीत आर्य, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार, बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, पूर्व चेयरमैन मनीष दुजाना, समाजसेवी गोपाल गोयल, नीरज भगत, प्रवीण जांगड़ा, संत सुरहेती, प्रमोद बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।

Leave a Reply