झज्जर, 25 दिसंबर। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी तथा स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर झज्जर जिला में 300 स्थानों पर रविवारों को चिरायु हरियाणा कार्यक्रम के कार्ड वितरित किए गए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कार्यक्रम से लेकर विभिन्न गांवों व शहरों में 14,500 लाभाथीयो को कार्ड वितरित किए गए।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में सुशासन दिवस के अवसर पर 300 स्थानों पर चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। इस योजना के लाभार्थी वर्ष में सूचीबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ उठा सकेंगे। झज्जर जिला में इस कार्यक्रम के तहत 19 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही 9 सरकारी अस्पतालों में पात्र परिवारों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी गई है। जिला में इस कार्यक्रम के तहत अब तक 65 फीसदी लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
डा. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला में 11 करोड़ रुपए की क्लेम राशि जारी की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक अन्य महत्वपूर्ण पहल करते हुए चिरायु हरियाणा के सभी लाभार्थियों के स्वास्थ्य जांच करने का कार्यक्रम आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के अभी तक कार्ड नहीं बने हैं वह नजदीकी अटल सेवा केंद्रों-सीएससी पर जाकर नि:शुल्क अपना कार्ड बनवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी ग्राम पंचायतों को योजना के लाभार्थियों की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है।