झज्जर, 23 जनवरी। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इस बार झज्जर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेगें। सांसद डॉ शर्मा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की भी सलामी लेगें। समारोह को गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। समारोह को लेकर 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल होगी।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पूर्वाभ्यास प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर विंग की टुकडिय़ों के साथ ही प्रजातंत्र के प्रहरी के रूप में मार्च पास्ट किया जाएगा और सलामी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों द्वारा देशभक्ति व हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसकी तैयारियां शिक्षा विभाग की देखरेख में चल रही हैं। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेंगी। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि इसी प्रकार बहादुरगढ़ में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह, बेरी उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अटेली के विधायक सीताराम यादव,बादली में उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।