जननायक जनता पार्टी को रोहतक जिले में मिली मजबूती

जननायक जनता पार्टी को रोहतक जिले में मिली मजबूती

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, जननायक जनता पार्टी को रोहतक जिले में उस समय और मजबूती मिली जब 

सोमवीर मलिक – पूर्व भाजपा और पूर्व हल्का महासचिव इनेलो

लोकेश शेरवाल (पटवापुर), जनता कल्याण मोर्चा – हल्का उपाध्यक्ष – कलानौर,रवि दलाल – पूर्व कांग्रेस युवा नेता,राजेश कुमार – जन जागृति मंच – हल्का अध्यक्ष, जगमीत सिंह – महम सहित अन्य लोगों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला  ने सभी नये ज्वाईन सदस्यों को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया। जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण एवं रोहतक शहरी प्रधान राजेश सैनी के अथक प्रयास से ज्वाईन कराया गया।दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनके पार्टी में शामिल होने से जेजेपी को रोहतक में और मजबूती मिली है और उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण, प्रदीप देशवाल, राजेश सैनी डॉ. संदीप हुड्डा, सुरेंद्र बल्हारा, जिला प्रवक्ता अजय कुमार इंदौरा, सीना पहलवान, राजकुमार सेठी, बनी सिंह नांदल, अक्षय मकड़ौली आदि मौजूद रहे पार्टी में शामिल हुए पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे।

Leave a Reply