जजपा में इतने बड़े स्तर पर सफल कार्यक्रम का आयोजन करने वाले जिले के जजपा के अकेले नेता

जजपा में इतने बड़े स्तर पर सफल कार्यक्रम का आयोजन करने वाले जिले के जजपा के अकेले नेता

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल, 19 फरवरी (कृष्ण प्रजापति): नगर परिषद चुनाव में आजाद चुनाव लडक़र साढ़े पांच हजार वोट लेने वाले पाला राम सैनी ने जजपा ज्वाइनिंग के बाद से ही कार्यक्रमों की झड़ी लगाई हुई है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पाला राम सैनी की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जमकर पीठ थपथपाई और उनके द्वारा रखी गई सारी मांगें पूरी कर दी। न केवल सावित्री बाई व ज्योतिबा फूले के नाम पर चौक बनाने की मंजूरी दी बल्कि उनके नाम से 21 लाख रुपये हाल बनाने के लिए भी दिए। इसके अलावा जितनी भी मांगें थी, उनमें से संभव सभी कार्यों को करने की घोषणा कर दी। राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो पाला राम सैनी का इस आयोजन से कद बढ़ गया है। जजपा में इस समय कोई इतना सक्रिय नेता नहीं है, जो पाला राम सैनी की तर्ज पर इतना बड़ा कार्यक्रम खुद कर सके। जितना बड़ा पंडाल बनाया गया था, उसमें रखी सारी कुर्सियां भर गई थीं। सैनी समाज के साथ-साथ पाला राम सैनी के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई जिलों से लोग पहुंचें हुए थे। भीड़ व कार्यक्रम के अनुशासन व आयोजन से गदगद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पाला राम सैनी की पीठ थपथपाई और कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को प्रेरणा मिलती है। इस आयोजन से निश्चित रूप से पाला राम सैनी आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट के दावेदारों में अग्रणी पंक्ति में आ गए हैं। पाला राम सैनी अभी पार्टी में अर्बन लोकल बॉडी सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, उनकी मेहनत के अनुरूप उन्हें जिम्मेदारी मिले तो पाला राम उसे बखूबी निभा सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन कर उन्होंने जिस तरह से अपनी मांगें व लोगों के कामों को मंजूरी दिलवाई है, आने वाले समय में वे पार्टी शीर्ष नेतृत्व का ओर भी विश्वास हासिल करने में सफल साबित होंगे। कार्यक्रम में चर्चाएं थीं कि पाला राम सैनी एक तरह से अकेले शहर में जजपा का झंडा बुलंद किए हुए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी वे पार्टी के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज में अलख जगाई हुई है, जिसकी दुष्यंत चौटाला ने भी प्रशंसा की है। इस आयोजन का आने वाले समय में क्या असर होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन आज के सफल आयोजन से पाला राम सैनी का कद जरूर बढ़ा है।

एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाहा व महंत सागर नाथ प्रदेशाध्यक्ष सत्यशोधक समाज हरियाणा ने की पाला राम का साथ देने की अपील

कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने सम्बोधन में जहां कार्यक्रम की सफलता पर बार बार आयोजको को बधाई दी वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाहा व महंत सागर नाथ प्रदेशाध्यक्ष सत्यशोधक समाज हरियाणा ने पाला राम का साथ देने की अपील की जिस पर भीड़ ने भी तालियां बजाकर उनका समर्थन किया। एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाहा ने महिलाओं की 45 प्रतिशत भागेदारी के लिए पाला राम को बधाई दी और कहा कि अब मातृशक्ति जागरूक हो रही हैं जिसका परिणाम हमारे सामने हैं।

भीड़ ने 4-5 घंटे लगातार बैठकर सुनें मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों के विचार

देश की प्रथम महिला शिक्षिका ज्योतिबा फुले की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम सुबह 12 बजे से 3 बजे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान हरियाणवी कलाकार रजनी जांगड़ा और फौजी कर्मबीर जागलान ने अनेक गीतों व भजनों के माध्यम से भीड़ का मनोरंजन किया तो वहीं सभी वक्ताओं के भाषणों के समय भी भीड़ ज्यों की त्यों बनी रही और कार्यक्रम के अंत तक भीड़ ने उठने की जरूरत नहीं समझी। चार-पांच घंटे के कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता गर्मी के दौरान भी बैठे रहे जिसको लेकर भी पाला राम सैनी को डिप्टी सीएम ने बधाई दी।

ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित

इस मौके पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पाला राम सैनी की धर्मपत्नी पुष्पा सैनी, जेजेपी जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा, रोशन ढांडा, ज्ञान गुर्जर ढांड, रणदीप कौल, चन्द्रभान दयोरा, मास्टर प्रेम ग्योंग, डॉ. विजय दहिया, पार्षद रिंकू सैनी, पार्षद लीलू सैनी, पार्षद राज सैनी, पार्षद निरंजन सैनी, पार्षद रामफल सैनी, अशोक बंसल, दीप जाखौली चेयरमैन जिला परिषद, राजू पाई, संदीपा क्योड़क, विक्रम म्योली, हरिचंद सैनी, सोनू शर्मा, शुभम गुप्ता, बिल्लू चंदाना, कैप्टन बलजीत मोर, फौजी कर्मबीर जिला पार्षद, बलराज नौच, लव शर्मा, डॉ. कपिल देव, राहुल सैनी, संजय सैनी सीवन, अनिल सैनी सरपँच खानपुर, सोनू सैनी सरपँच खानपुर, गुरनाम सैनी, शिव चेची रसूलपुर, हरिकिशन सैनी, बिल्लू जांगड़ा, संधू गुर्जर, टेकचंद, कुश्ती कोच कविता, संदीप धारीवाल, चांदनी मलिक, बलवान कोटड़ा सहित हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उपस्थित रही।

Leave a Reply