समाधान शिविर जनसेवा का सशक्त माध्यम : डीसीहर शिकायत का समयबद्ध व स्थायी समाधान सुनिश्चित करें सभी विभागाध्यक्ष

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: झज्जर।
जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में डीसी ने आमजन की समस्याएं सुनते हुए समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान 10 शिकायतें पंजीकृत हुई हैं।इस दौरान डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जो शिकायतें दोबारा खुली हैं, उनके कारणों की जांच की जाए और उनका गुणवत्तापूर्ण निपटान किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष स्वयं ऐसी शिकायतों पर संज्ञान लें और शिकायतकर्ता की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए समाधान करवाएं, ताकि वही शिकायत दोबारा न खुले।उन्होंने कहा कि आमजन प्रशासन पर विश्वास करके अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर लोगों की छोटी से छोटी समस्या का भी समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर को केवल औपचारिकता न मानते हुए जनसेवा का माध्यम समझें और हर शिकायत का समयबद्ध व स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निर्धारित दिन पर समाधान शिविर में पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। उपमण्डल स्तर पर बहादुरगढ़ ,बादली व बेरी उपमण्डल स्तरीय समाधान शिविरों में आमजन की शिकायतें सुनी गई। जिला स्तरीय समाधान में एडीसी जगनिवास, एसीपी अनिरुद्घ चौहान, डीआरओ मनबीर सिंह, डीडीपीओ निशा तंवर, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी खुशी कौशल, एक्सईएन लोक निमार्ण विभाग सुमित कुमार ,जिला महामंत्री दयाकिशन जांगड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

