गांव नवादा और कनवा में भजन मंडली कलाकारों ने किया सरकार की उपलब्धियों का बखान
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर । आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा लागू की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व विकास कार्यों का प्रचार करने के लिए महानिदेशक सूचना,जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ अमित अग्रवाल के दिशानिर्देशानुसार और उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला सूचना,जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग विभाग द्वारा प्रचार अभियान चलाकर लोक गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन को व्यापक स्तर पर जानकारी दी जा रही है।

डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में विभागीय भजन पार्टी कलाकार मेनपाल जितेंद्र,रामकिशन और अमन की टीम ने गांव कनवा और नवादा में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया और योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का आह्वान किया। भजन पार्टी कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में अधिकांश सरकारी विभाग ऑनलाइन कर दिए गए हैं और पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंचाया जा रहा है। सरकार का पूरा फोकस विकास को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर किया हुआ है ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। पार्टी कलाकारों ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,आपकी बेटी हमारी बेटी,मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, चिरायु हरियाणा, निरोगी हरियाणा ,परिवार पहचान पत्र, ई अधिगम, अमृत सरोवर सहित अन्य योजनाओं बारे आमजन को जागरूक किया।
सतीश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा गांवों में सरकार की नीतियों को लेकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा डिजिटल क्रांति के तहत विभिन्न योजनाएं आमजन को उनके घर द्वार तक उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उनको योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की भजन पार्टियों द्वारा गांवों में सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक परियोजनाओं का लोक गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे भजन मंडलियों का पूरा सहयोग करें।