योजना के तहत फलों के 31 मई और खरीफ सब्जियों के लिए 31 जुलाई तक होंगे पंजीकरण
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर । डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत फ लों एवं सब्जियों में प्राकृतिक आपदा होने पर नुकसान की भरपाई की जाती है।
उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है,जिसमें किसान 31 मई तक फ लों और खरीफ की सब्जियों हेतु पंजीकरण 31 जुलाई तक कर सकते हैं।
डीसी ने बताया कि फ लों का बीमा करवाने पर प्रति एकड़ 750 रूपए एवं सब्जियों पर एक हजार रुपए प्रीमियम राशि किसान द्वारा देय है। बाकी प्रीमियम सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार द्वारा फ लों पर प्रति एकड़ 40 हजार रूपए एवं सब्जियों पर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा राशि दी जाती है। कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फूल गोभी, बंद गोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फसलों शामिल किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसान हॉर्टनेट.जीओवी.ईन पर भी अपना पंजीकरण कर सकता है। उन्होंने किसानों से मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत पंजीकरण का आह्वान किया है।