गांव टीक में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में दिया जल संरक्षण का संदेश

गांव टीक में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में दिया जल संरक्षण का संदेश

पानी बचाने के लिए हम सबको आना पड़ेगा आगे तभी आएंगे सार्थक परिणाम : करण बहल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): ग्राम सचिवालय टीक में आज जल शक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में सहायक कार्यकारी अभियंता करण बहल, कैथल एसडीओ सतपाल रोज, पुंडरी एसडीओ जगदीश चंद्र, जे.ई. विजय शर्मा द्वारा विशेष रूप से शिरकत की गई। समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण युवा विकास मंडल टीक के अध्यक्ष कृष्ण कुमार व शिव मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने की। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में पहुंचने पर जनस्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। अधिकारियों के स्वागत में छात्राओं द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने सराहना की। इस दौरान हरियाणा कला एवं परिषद की टीम द्वारा हरियाणवी संस्कृति से रूबरू करवाने वाले गीत-संगीत से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। कलाकार सचिन व अमित ने देशा में देश भारत, भारत मैं हरियाणा और तू राजा की राजदुलारी आदि गीतों पर झूमकर अधिकारियों, ग्रामीणों व विद्यार्थियों की तालियां बटोरी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पानी एक धरोहर है, इसको बचाने के लिए हम सबको आगे आना होगा क्योंकि पृथ्वी पर बहुत कम प्रतिशत जल पीने के लिए है। जब तक हम खुद जल बचाने के लिए आगे नहीं आएंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार-प्रशासन के साथ-साथ लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि हम पानी के दुरुपयोग को रोकने का प्रयास करें और जिन कार्यों के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें कम से कम पानी का इस्तेमाल किया जाए।

जल शक्ति अभियान का एक ही उद्देश्य ही है कि केवल सदुपयोग पानी का करें और कम से कम इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि कई देश पानी संकट से जूझ रहे हैं और कहीं ऐसा ना हो कि हमारी लापरवाही के कारण हमारा देश और हमारी आने वाली पीढ़ी भी पानी के लिए तरसे इसलिए जब तक आप जैसे युवा जागरूक नहीं होंगे, तब तक जल शक्ति अभियान कार्यक्रमों को सफलता नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल के वाइस प्रिंसिपल हरदयाल अरोड़ा को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अंत मे सभी बच्चों और ग्रामीणों ने पानी को बचाने का संकल्प लिया और कहा कि वे भविष्य में पानी का सदुपयोग करेंगे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि धर्मपाल नंबरदार, स्कूल के वाइस प्रिंसिपल हरदयाल अरोड़ा, प्रदीप, रोहताश, संजय, पूर्व सरपँच विक्रम सिंह, रामफल, सोहनलाल सरपँच प्रतिनिधि, संदीप पंच, नवीन पंच, महेंद्र पंच, सुरेन्द्र शर्मा पंच प्रतिनिधि, वीरेंद्र भारद्वाज पूर्व पंच, गुरदेव, गुलाब सिंह, सतपाल सेवादार, नरेश प्रोच, धर्मेंद्र, रोनकी राम, सतपाल , रामभगत, चांदी, सुरेश, रत्न लाल,  रामफल शर्मा, प्रवेश, सोहन प्रजापति  आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply