गांव बोहर मे अरुण की गोली मारकर की गई हत्या मे शामिल दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

गांव बोहर मे अरुण की गोली मारकर की गई हत्या मे शामिल दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपीः- 1. लखबीर उर्फ़ लक्खा पुत्र दलेल निवासी मारौत ज़िला झज्जर , 2 नमन उर्फ़ छोटा पुत्र सत्यनारायण निवासी दुब्लधन ज़िला झज्जर

वॉइस ऑफ बहादुरगढ़ न्यूज़ , रोहतक ! पुलिस ने गांव बोहर मे अरुण की गोली मारकर की गई हत्या की वारदात का खुलासा करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने ब्लाईंड मर्डर की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे 2 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. रविंद्र ने बताया कि दिनांक 12.03.2023 को पुलिस को सूचना मिली कि एक अनजान लडका फॉयर इन्जरी मे घायल होकर पीजीआईएमएस रोहतक मे दाखिल हुआ है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। घायल युवक की पहचान अरुण पुत्र कृष्ण निवासी झरोठी जिला सोनीपत हाल गांव खरावङ जिला रोहतक के रुप मे हुई। दौराने ईलाज अरुण की मौत हो गई। मृतक अरुण के रिश्ते मे लगने वाले नाना रमेश निवासी खरावड की शिकायत के आधार पर थाना अर्बन एस्टेट मे धारा 302 भा.द.स व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 85/2023 अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रमेश खेतीबाडी का काम करता है। रमेश के पास कोई संतान न होने के कारण रमेश के बडे भाई रामकिशन की लडकी कृष्णा पत्नी कृष्ण निवासी गांव झरोठी जिला सोनीपत पिछले कई सालो से अपने दोनो बटो अरुण व आकाश के साथ रमेश के पास गांव मे रहती है। रमेश का दोहता अरुण उम्र 20 साल बारहवीं कक्षा मे पढता है। अरुण ज्यादातर निशान्त उर्फ निशु निवासी बोहर के घर पर रहता था। दिनांक 13.03.2023 को सुबह के समय अरुण निशान्त के घर बोहर चला गया। रात करीब 9 बजे अरुण के परिवार को सूचना मिली की निशांत के घर पर किसी ने अरुण को गोली मार दी है जिसे पीजीआईएमएस रोहतक मे दाखिल कराया गया। जंहा दौराने ईलाज अरुण की मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना ने मामलें की जांच प्रभारी सीआईए-2 निरीक्षक नवीन कुमार व प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में सयुक्त टीम को सौंपी। दौराने जांच दिनांक 14.03.2023 को संयुक्त टीम ने स.उप.नि. प्रदीप बल्हारा के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी लखबीर उर्फ़ लक्खा पुत्र दलेल निवासी मारौत ज़िला झज्जर व नमन उर्फ़ छोटा पुत्र सत्यनारायण निवासी दुब्लधन ज़िला झज्जर को गिरफ़्तार किया गया है।

वारदात का खुलासा*

जांच के दौरान सामने आया कि लखबीर, नमन व अरूण आपस में दोस्त है। लखबीर, नमन व अरुण ने मिलकर बागपत उतर प्रदेश से एक रिवाल्वर खरीदा था जिसके पैसे आरोपी लखबीर व नमन ने दिये हुए थे। रिवाल्वर को अरुण अपने पास रखता था। दोनो आरोपी अरुण से रिवाल्वर वापिस मांग रहे थे। उनका कहना था कि रिवाल्वर वापिस ना दे त वो रिवाल्वर के पैसो उन दोनो को दे। इस संबंध में दोनों आरोपियों की अरुण के साथ पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। दिनांक 13.03.2023 को अरुण गॉव बोहर में निशांत के घर पर बैठा हुआ था। उसी दौरान लखबीर व नमन भी वहाँ पर आ गए। लखबीर व नमन की अरुण के साथ रिवाल्वर को लेकर कहासुनी हो गई। अरुण के पैसे देने से मना करने पर आरोपी लखबीर ने पिस्तौल से अरुण पर फ़ायरिंग की लेकिन फ़ायर नहीं हुआ जिसके बाद नमन उर्फ़ छोटा ने अरुण पर फायर किया जो अरुण के सिर मे गोली लगी। गोली लगने के कारण ही अरुण की मौत हो गई।

Leave a Reply