गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर

गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर

झज्जर, 25 जनवरी। हरियाणा सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हित में बुधवार को गन्ने के मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की। इस बढ़ोतरी के बाद अब गन्ने का मूल्य 372 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जो इसी पिराई सत्र से लागू होंगे। राज्य में गन्ने की मौजूदा कीमत 362 रुपये प्रति क्विंटल है। गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, किसान खुशी से झूम उठे। झज्जर में किसानों ने इस बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ और कृषि मंत्री जेपी दलाल का आभार जताया और उन्हें सही मायने में किसान का हितैषी बताया।
गांव डावला निवासी किसान अमित ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए फसलों के दामों में बढ़ोतरी कर रही है,जिसका किसानों को पूरा लाभ मिल रहा है।
एक अन्य किसान गांव हसनपुर निवासी संदीप  ने बताया कि इस क्षेत्र का किसान गन्ने उगाता है और उनकी इस फसल का सर्वाधिक भाव किसी ने दिया है तो वो दिया है ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने।
किसान दीपक कड़ोदा,गांव डावला निवासी जगदीश उर्फ काले,राजा रईया,गांव डावला निवासी महेंद्र सिंह,नरेश रइया आदि किसानों ने गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ को दिया। उन्होंने बताया कि औमप्रकाश धनखड़ 36 बिरादरी के नेता है जो किसान,गरीब,मजदूर  का दुख दर्द समझते हैं। सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के अलावा सरसों की गिरदावरी 5 फरवरी से कराना सरकार की किसान हितैषी सोच का परिणाम है। किसानों ने बताया कि गन्ने के भाव में वृद्धि से अब  किसान गन्ने को मिलों में ले जाना शुरू कर देंगे।
किसानों ने इस बात पर भी संतोष जताया कि  इस बार सर्दी अधिक पड़ी है, जिसके कारण सरसों की फसल काफी प्रभावित हुई है। नुकसान का आंकलन करने के लिए 5 फरवरी से नियमित गिरदावरी शुरू होगी,जिसका उनको मुआवजा भी मिलेगा। कुल मिलाकर यही कहा जाएगा कि सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी से यहां के किसानों में खुशी है

Leave a Reply