हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार 3C की सरकार -: अमन वशिष्ठ 

हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार 3C की सरकार -: अमन वशिष्ठ 

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : हरियाणा प्रदेश युवा काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमन वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मौजूदा मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 3C के मार्ग पर चलने वाली सरकार है, उन्होंने 3C का अर्थ करप्शन,क्राइम व कास्ट बताया, वशिष्ठ ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में करप्शन अपने शीर्ष पर है उन्होंने बताया कि बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी देने का नारा भाजपा सरकार के बिल्कुल विपरीत है सरकार की ढिलाई व नाकामी के कारण किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा ऐसी नही जो कि लिक न होती हो, वशिष्ठ ने कहा कि प्रदेश में चाहे किसी भी कैटेगरी की नौकरी हो या कोई अन्य सरकारी कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार में वह कार्य बिना करप्शन के पूरा ही नही होता, दूसरा उन्होंने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलन्द है प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता है कि जब प्रदेश में गोलीबारी की घटना या फिर हमारी किसी बहन-बेटी के साथ बलात्कार या छेड़छाड़ जैसी हिंसक घटना घटित न होती हो ऐसे अपराधों को पूर्ण रूप से रोकने में प्रदेश की खट्टर सरकार पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है, तीसरा उन्होंने बताया कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने जितना अधिक धर्म व जाति का भेदभाव फैला रखा है ऐसा भेदभाव अक्टूबर 2014 से पहले हरियाणा प्रदेश में कभी नही फैला उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश समस्त धर्मो व 36 बिरादरी को मान-सम्मान देने वाला प्रदेश है, मगर जब से इस प्रदेश की सत्ता की कमान मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने संभाली है उसी दिन से इस सरकार ने प्रदेश में धर्म व जाति के नाम पर जहर घोलना शुरू कर दिया मगर यह नासमझ सरकार यह नही जानती कि हरियाणा प्रदेश का 36 बिरादरी का भाईचारा इतना मजबूत है कि भाजपा सरकार चाहे कितना भी जोर लगा ले हम अपने समस्त सम्मानित समाज मे यह जहर किसी भी कीमत पर घुलने नही देंगे, उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ऊपर बताए गए 3C के सूत्र पर चली हुई है जिसका भुगतान इस नाकाम नासमझ व नकारा सरकार को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में हार का मुहँ देखकर भुगतना पड़ेगा ।

Leave a Reply