बेटी के जन्मोत्सव पर हुआ कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैल्थ चैकअप एवं सम्मान समोराह

बेटी के जन्मोत्सव पर हुआ कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैल्थ चैकअप एवं सम्मान समोराह

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत नवजात शिशु मिनल पंघाल के जन्मोत्सव पर अटल सेवा केन्द्र द्वारा आपके साथ एक नई शुरूआत संस्था के सहयोग से स्वामी गाबिन्द करतार के पावन सानिध्य में गांव मायना में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैल्थ चैकअप, नेत्रजांच शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आयोजक काला मायना ने बताया मुख्य अतिथि आशा पंघाल अर्न्ताराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल  की माताद्ध व पूर्व मेयर रेणु डाबला, अति विशिष्ट सुमिता भाटिया जांगड़ा रही कार्यक्रम में विशेष सहयोगी नेहा शर्मा रही जबकि मंच संचालन एवं संयोजन जे.पी.गौड़ ने किया संयोजक जे.पी.गौड़ ने बताया इस अवसर पर कवि सम्मेलन में खुशबू जैन, रेणु मायना व युवा कवि पवन ने अपनी रचनाओं से समाबांध दिया खुशबू जैन की रचना के माध्यम से कहा तेरे घर आई हूँ माँ, सपने भी लायी हूँ माँ,सपनों को मेरी तू आकार देती रहना दुनियाँ के लोग भले भेद करें बेटियों से, माँ तू मेरी मुझे यूँही प्यार देती रहना रेणु ने सुदामा व मीरा के भजनों की प्रस्तुती दी पवन ने महिला विकास पर रचना पढ़ी आशा पंघाल ने कहा हरियाणा की लड़किया खेल के क्षेत्र में भी आगे हैं रेणु डाबला ने कहा बेटी वही साहसी है जो भेद गई अन्तिक्ष को अब काई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जहाँ बेटिया का योगदान ना हो सुमिता भाटिया ने कहा महिलाओं की भागीदारी अब सड़क से संसद तक पहुंच गई है मीथलेश दहिया ने कहा हमें अपने हक की आवाज उठानी चाहिएं काला मायना ने बताया सम्मान समारोह में इन महानुभावों को किया सम्मानित: साईकिलिस्ट कमलेश राणा, मोनिका भटनागर, नेहा शर्मा, डॉ. निर्मल, चेतना अरोड़ा, मीनू सिंह, मन्जू शर्मा, दीक्षा, आशरा इन्पैक्ट, डॉ शमशेर, डॉ. चमत्कार, अश्वनी, आशा जी ;अमित पंघाल बॉक्सर की माताद्ध, सरोज हुड्डा, मिथलेश, दुर्गा रानी मंजीत यादव,  मनोज हुड्डा, मनोज सहरावत, दवी शंकर जांगड़ा , डॉ.कुलभूषण शर्मा, जगदीश सब इंसपेक्टर एस.आइ, महेन्द्रनाथ, रामबीर ककराणा, आजाद, प्रमोद, सचिन बखेता, संदीप कंसाला, शमशेर सुरहेती, राहुल फौगाट, हार्दिक हुड्डा,  डॉ. जसमेर हुड्डा, मुकेश नानकवाल, अभय, पवन राठी, संजय मलिक, शिव कुमार, सरिता जैन, संदीप बुधवार, मेहताब खेड़ी, संजय खरावड़, इस्पेक्टर सहदेव हुड्डा, सुमित कौशिक, संजीव वर्मा को रक्तदान, पौधारोपण, नेत्रदान एवं अन्य सामाजिक कायों के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply