4 से 6 दिसंबर तक रोहतक में आयोजित होगा खेल महाकुंभ

4 से 6 दिसंबर तक रोहतक में आयोजित होगा खेल महाकुंभ

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : उपायुक्त अजय कुमार ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 4 से 6 दिसंबर तक रोहतक में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ की सभी तैयारियां पूर्ण करें। इस खेल महाकुंभ में 704 महिला खिलाड़ी तथा 924 पुरुष खिलाडिय़ों सहित 1628 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल महाकुंभ में नेशनल स्टाइल कबड्डïी, भारोतोलन तथा कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में खेल महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। अजय कुमार ने रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी को इन खेलों की सभी प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा खिलाडिय़ों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं के प्रबंध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि वे खिलाडिय़ों के ठहरने व प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर इन्हें अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के ठहरने, खाने-पिने, यातायात, सुरक्षा आदि सभी प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक से खेल महाकुंभ के दौरान सुरक्षा इत्यादि के प्रबंध करने को कहा।
उपायुक्त अजय कुमार ने जिला खेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे राजीव गांधी खेल परिसर में स्थित शौचालयों की मुरम्मत इत्यादि करवाये ताकि खेल महाकुंभ के दौरान खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने खेल परिसर में सुरक्षा के प्रबंधों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यकता अनुसार गद्दों व टैंट इत्यादि की समय पर व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाये। खेल महाकुंभ के प्रतिभागी खिलाडिय़ों को आयोजन स्थल तक ले जाने व लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जायेगी। खेल महाकुंभ के कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग द्वारा रंगोली भी बनाई जायेगी।  
इस अवसर पर रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, नगराधीश मुकुंद तंवर, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी सहित शिक्षा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply