कैथल डीसी के सख्त निर्देश के बावजूद भी अधिकारी नहीं हो रहे गंभीर

कैथल डीसी के सख्त निर्देश के बावजूद भी अधिकारी नहीं हो रहे गंभीर

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): आजकल कैथल जिले में गांव से गांव को जोड़ने वाली सड़कों का बुरा हाल है और सड़कों पर सुध न लेने के कारण पत्थर निकल चुके हैं परंतु लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड और रेलवे फाटक के आसपास रेलवे विभाग के अधिकारी इन सड़कों के गड्ढों को भरने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। बार-बार कैथल डीसी डॉ संगीता तेतरवाल बैठकों के माध्यम से विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दे चुकी हैं कि जिले में जो भी सड़कें गड्ढायुक्त हैं उन्हें गड्ढा मुक्त किया जाए। गत दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी कैथल जिला उपायुक्त द्वारा अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए गए थे कि बरसात और सर्दी के मौसम के बाद सड़कों पर पेचवर्क अवश्य किया जाए परंतु अब न तो बरसात का मौसम है और ना सर्दी का मौसम है परंतु फिर भी सड़कों के गड्ढे भरने के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य नहीं कर रहे हैं। गांव टीक में स्वागत द्वार से लेकर फाटक तक क्योड़क को जाने वाली सड़क पर 100 मीटर के टुकड़े में गहरे गड्ढे ही नहीं बल्कि पत्थर निकल चुके हैं परंतु अधिकारियों के बार-बार संज्ञान में होने के बावजूद भी अधिकारी इन सड़कों पर पैच वर्क करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कैथल डीसी के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों को भी गंभीरता से कार्य करना पड़ेगा तभी जाकर जनता को राहत मिलेगी क्योंकि छोटे-छोटे कार्यो के लिए बार-बार अधिकारियों को कहने के बावजूद भी सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं और अधिकारी लापरवाह होकर कार्य कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों में इतने गहरे गड्ढे हो चुके हैं कि यहां पर दुपहिया वाहन चालक रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे हैं, इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि समय रहते इन गड्ढों पर पैच वर्क किया जाए ताकि लोगों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

Leave a Reply