वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़ वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग के तत्वावधान में वित्तीय जागरूकता विषय पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से एसवी वेल्थ पार्टनर्स के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा ने की। सेमिनार के मुख्य वक्ता एस0वी0 वेल्थ पार्टनर के सर्टिफाइड फाइनैंशल प्लानर ’’श्री धीरज खेतान’’ जी व कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर सुजाता वर्मा कॉमर्स विभाग से उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा ने छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि भारतीय आबादी एक बड़े हिस्से को भुगतान की औपचारिक प्रणाली से बाहर रखा गया है जिससे वित्तीय सेवाओं तक पहुंचने में असमानताएं पैदा होती हैं इस कार्यक्रम का दृष्टिकोण स्वस्थ और संतुलित वित्तीय आदतों का निर्माण करना है तथा वित्तीय साक्षरता आज की पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि आज विश्व मंदी काल के दौर से गुजर रहा है इसीलिए आज का कार्यक्रम नई ऊर्जा का छात्राओं में संचार उत्पन्न करेगा और वित्तीय साक्षरता विषय पर ज्ञानवर्धन करेगा।
कार्यक्रम की को-ऑर्डिनेटर सुजाता वर्मा ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा वित्तीय जागरूकता विषय का हमारा सेमिनार आज की वित्तीय संबंधी समस्याओं का समाधान करने में आपकी सहायता तो करेगा ही साथ ही पूंजी के निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी देगा कि किस तरह विभिन्न स्कीम में पूंजी निवेश कर आप अपना विकास किस तरह कर सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री धीरज कुमार जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यकता है जिससे वे अपने वित्तीय पोर्टफोलियो को शक्तिशाली कर अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर देश के विकास में अपना सहयोग दे सकते हैं। ये तभी संभव है जब इसके संबंध में विस्तृत जानकारी हो एलआईसी, स्टॉक एक्सचेंज, हाउस लोन, रिटायरमेंट प्लान, एजुकेशन लोन आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया तथा छात्राओं की विषय संबंधित समस्याओं का प्रश्न उत्तर के माध्यम से समाधान किया जिसमें लगभग 55 छात्राओं ने भाग लिया।