बहादुरगढ़ खंड के गांव मेहंदीपुर और डाबोदा कलां में पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों का किया शुभारंभ
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने शुक्रवार को उपमंडल के गांव मेहंदीपुर और डाबोदा कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों गांवों में नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई। संकल्प यात्रा का गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। पूर्व विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक और डीएमसी जगनिवास का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार प्रभावी रूप से अपना दायित्व निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है।
उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुंआ-रहित हो, इसके लिए सरकार ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को लगभग 9 लाख 56 हजार रसोई गैस कनेक्शन दिए हैं।
मुख्य अतिथि नेे योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों की 2 लाख 60 हजार बेटियों की शादी पर 71,000 रुपये तक शगुन दिया गया है। ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना‘ के अन्तर्गत 4 लाख 54 हजार परिवार को तीन बेटियों के जन्म तक प्रति बेटी 21,000 रुपये दिए गए हैं। गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भी रहने के लिए कम से कम एक खुद का मकान अवश्य हो इसी सोच के साथ योजनाओं को मूर्त रूप दिया है।
एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को गांव मेंहदीपुर और डाबोदा कलां में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथि नरेश कौशिक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया।
‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की दिलाई शपथ
गांव डाबोदा और मेहंदीपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान पूूर्व विधायक ने ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र के दोनों गांवों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली ने लोक गीतों के जरिए गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने गांव मेहंदीपुर और डाबोदा कलां में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में ’ना जहर बणाओ खाणे नै…’ गीत के माध्यम से किसानों को फसलों में कीटनाशक का प्रयोग करने की बजाए प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कीटनाशक का प्रयोग फसलों को जहर बना रहा है। लीडर मेनपाल,अमन और जीते आदि कलाकारों ने किसानों को चेताया कि कृषि में बढ़ते रासायनिक खादों और दवाओं के उपयोग से फसलों और फिर इसका सीधा प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। प्राकृतिक खेती एक रासायनिक खाद मुक्त यानी पारंपरिक कृषि पद्धति है। इसे कृषि-पारिस्थितिकी आधारित विविध कृषि प्रणाली माना जाता है, जो जैव विविधता के साथ फसलों, पेड़ों और पशुधन को एकीकृत करती है।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं को बताया जनहितेषी
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। इस दौरान गांव मेहंदीपुर में एक दिव्यांग विरेंद्र सिंह के बेटे की दो साल से रूकी हुई दिव्यांग पेंशन बनाई गई।
कार्यक्रमों यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर बीडीपीओ उमेद सिंह,नोडल अधिकारी अजय कुमार,हिमांशु कौशिक, मंडल अध्यक्ष सोनू मान व कृष्ण चन्द्र, सरपंच रेशमा देवी,जयभगवान, अनिल कुमार,योगेश कुमार,आजाद,संजय बटला,श्रवण कौशिक,गांव डाबोदा कलां की सरपंच पूनम देवी,महाबीर,अशोक,कृष्ण,नोडल अधिकारी ऋ षि राज सहित दोनों गांवों के अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।