वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : झज्जर पुलिस द्वारा बीते एक माह के दौरान ऑपरेशन मुस्कान के तहत 36 बच्चों सहित 68 व्यक्तियों को तलाश कर उनके परिजनों से मिलाया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बताया की झज्जर पुलिस द्वारा गुमशुदा को तलाशने के लिए चलाया गया विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल जिला झज्जर सहित पूरे हरियाणा प्रदेश में एक नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक चलाया गया। अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों व वयस्कों को तलाश करके उनके परिजनों से मिलाया गया। झज्जर जिला में अभियान के तहत बीते नवंबर माह में 36 बच्चों व 32 व्यस्को को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवाया गया।
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान की कामयाबी को सुनिश्चित करने के लिए उप अधीक्षक मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार की देखरेख में जिला स्तर पर विशेष टीमों द्वारा परिवार से पिछड़े बच्चों तथा वयस्को को तलाशने के लिए गहनता से कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि चाही अनचाही परिस्थितियों में अपनों से बिछड़ जाने वाले बच्चों के लिए यह मिशन वरदान बनकर आया है। अपराधों पर नियंत्रण करने के साथ-साथ जिला पुलिस कप्तान डॉ अर्पित जैन के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान पर जिला झज्जर की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा गंभीरता से कार्य करते हुए अलग-अलग स्थानो से गुम हुए बच्चों व वयस्को को ढूंढ कर उनके परिवारजनों से मिलवाया गया। कुछ बेसहारा मिले बच्चों के माता-पिता की स्थानीय पुलिस द्वारा तलाश करके बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के द्वारा उनके अपनों के सुपुर्द किया गया, अपने परिजनों से मिलने के बाद गुमशुदा बच्चों और वयस्कों के चेहरे खिल उठे। गुमशुदा को तलाश कर उनके परिजनों से मिलने का अभियान लगातार जारी है।