नुक्कड़ नाटक से दिया समाज में बढ़ता हुआ साइबर अपराध का संदेश

नुक्कड़ नाटक से दिया समाज में बढ़ता हुआ साइबर अपराध का संदेश

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़:- दिनांक 10 फरवरी 2023 को वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने गांव परनाला में नुक्कड़ नाटक व पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को समाज में बढ़ते हुए साइबर अपराधों व इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

आउटरीच व महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित नाटक में छात्राओं ने समाज में बढ़ता हुआ साइबर अपराध के कारणों व दुष्प्रभावों को दर्शाया। प्राचार्या महोदया डाॅ0 राजवंती शर्मा जी ने छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि साइबर अपराध एक वैश्विक समस्या बन चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी की वृद्धि के साथ, साइबर अपराध समाज में पैर पसार रहा है। चूकिं कंप्यूटर और तकनीक का प्रयोग हर दिन बढ़ रहा है और हमारी जीवन शैली मोबाइल, कंप्यूटर इंटरनेट पर निर्भर होती जा रही हैं और लगभग सभी सूचनाए सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है तथा नेट के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है इसी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग (भोली-भाली जनता) आमजन को विभिन्न प्रकार की धोखा-धड़ी का शिकार बनाते है। साइबर अपराध की रोकथाम की दिशा में समय समय पर समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। जागरूकता के माध्यम से इस अपराध को रोकना संभव है।

महिला प्रकोष्ठ व आउटरीच प्रभारी डाॅ0 कुसुम ने गांव के लोगों को बताया कि साइबर अपराधी अपराध के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है। इन में से ज्यादातर अपराधी पैसा कमाने के उद्देश्य से ऐसा करते हैं लगभग सभी देशों में साइबर सुरक्षा सेल है और उन की संपर्क जानकारी आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध है। सूचना तकनीक अधिनियम जो 17 अक्टूबर 2000 को लागू किया हुआ इसे 27 अक्टूबर 2009 की एक घोषणा द्वारा इसे संशोधित किया गया। महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डाॅ0 प्रोमिला का इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर गांव परनाला के सरंपच मुकेश राठी जी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलम व महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply