
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, मां दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट सांघी द्वारा गोहना रोड स्थित कृष्णा हेल्थ केयर के उद्घाटन समारोह में 275 वा रक्तदान शिविर और नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर मे फ्री आंखों की जांच के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां व चश्मे भी वितरित किए गए। इस शिविर में वैश्य एजुकेशन सोसायटी के प्रधान नवीन जैन ने सभी रक्त दाताओं को हेलमेट वितरित किए। इस शिविर में कुल 182यूनिट रक्त एकत्रित हुआ इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे विधायक भारत भूषण बतरा और विधायक इंदुराज नरवाल ने सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से 3 मरीजों की जान बचती है। जो व्यक्ति नियमित अंतराल पर रक्तदान करता है उसके शरीर के बहुत सारी बीमारियां खत्म हो जाती हैं शिविर की अध्यक्षता कर रहे शहर के मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर स्वस्थ व्यक्ति को दान करना चाहिए जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर स्वामी परमानंद महाराज और बाबा बालक पुरी डेरे से पधारे बाबा करणपुरी महाराज ने सभी रक्तदाताओ को आशिर्वाद दिया।रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए पीजीआई से ब्लड बैंक अध्यक्ष डॉ गजेंद्र, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अलका, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ धर्मपाल, होली हार्ट से डॉ विनीत वर्मा, जाखड़ हॉस्पिटल से डॉ संजय जाखड़, भी उपस्थित रहे। शिविर के संचालन में मुख्य रूप से एमटीएफसी के वालंटियर मीना हुडा , शालू, मुस्कान ने सेवाएं दी।शिविर के आयोजक सुनील चेयरमैन मकडोली, डॉ परमजीत और विजय रुहिल ने बताया कि इस शिविर में 222 लोगों की आंखे जांची गई और 189 लोगो को चश्मे और दवाई वितरित की गई। इसके साथ ही 182 ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओ को नवीन जैन की तरफ से हेल्मेट दिए गए इस अवसर पर विशेष तौर पर राष्ट्रपति अवॉर्डी सुभाष गुप्ता, नेहा दहिया,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप नरवाल, बॉक्सिंग कोच संजू जन सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष नवीन निडाणा, नवीन दहिया, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुनील भोलू, समाजसेवी राजेश फौजी आदि उपस्थित रहे।