वस्तु खरीदने पर बिल अवश्य लें

वस्तु खरीदने पर बिल अवश्य लें

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जरसहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन मेंं तथा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह के मार्ग दिशा-निर्देशों में सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में बुधवार 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों सहित सामान खरीद बारे भी जागरूक किया गया।
सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कोई सामान/वस्तु खरीदने पर उसका बिल दुकानदार से जरूर प्राप्त करें, ताकि सामान/वस्तु में किसी भी प्रकार की खराबी पर उपभोक्ता संरक्षण अदालत में वाद दायर किया जा सकें। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिनियम-2019 के विभिन्न प्रावधानों बारे विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में अनुचित व्यापार/व्यवहार पर रोक लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कभी भी एमआरपी से ज्यादा मूल्य दें इसके अतिरिक्त फलों से बने उत्पाद जैसे जैम जेली, पैक्ड जूस, आचार आदि खरीदते समय पर एफपीओ का मार्क जरूर देखें। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को जागो ग्राहक जागो के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को ऑनलाईन खरीद/ऑनलाईन फ्रॉड के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर निरीक्षक अजय कुमार ने भी उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर रितु कुमारी, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply