आमजन से किया आह्वान : पार्टियों के झंडों की बजाए राष्ट्रीय झंडे के सम्मान के लिए करें कार्य

आमजन से किया आह्वान : पार्टियों के झंडों की बजाए राष्ट्रीय झंडे के सम्मान के लिए करें कार्य

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): भारत के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन जयहिंद मंच द्वारा हनुमान वाटिका में विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जयहिंद मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि फौजी कर्मबीर ने की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में जयहिंद मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय, भारत सरकार की डायरेक्टर चित्रलेखा शर्मा, नवीन जय हिंद कमिश्नर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड मिनिस्ट्री ऑफ़ स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन, डॉ. धर्मपाल भारद्वाज चीफ ऑफिसर फायर ब्रिगेड दिल्ली राष्ट्रपति अवॉर्डी व ब्रिगेडियर, सतीश सांगवान भारतीय सेना, विंग कमांडर सुरेंद्र कुमार भारतीय वायुसेवा, कमांडर सुनील शर्मा भारतीय नौसेना, अनिल कुमार सीनियर पायलट, कमांडो सुनील कुमार जोधा, सेना मेडल 26/11 (मुंबई हमला) ताज होटल (हीरो), मंच के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश शास्त्री बालू, पूर्व आईजी रणबीर शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन दीप जाखौली, वाइस चेयरमैन कर्मबीर कौल, गीता निकेतन स्कूल ट्योंठा के एम.डी. पंडित कविराज शर्मा, हरियाणा पुलिस के हैड कांस्टेबल सुनील संधू, सरदार संतोख सिंह राजौंद ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

कार्यक्रम में जिला परिषद के सभी पार्षदों ने भी मुख्य रूप से भाग लिया। भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना आदि के प्रमुख अधिकारियों को बाइको के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्काउट एंड गाइड, एनएसएस के वॉलंटियर्स की ओर से जिला संयोजक विजेंद्र व जाट स्कूल के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर से कैथल पहुंची क्रिकेट टीम, कोच ने भी भाग लिया। मंच से जब श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराए जाने की बात की गई तो उन्होंने भी खुशी व्यक्त की। गैर राजनीतिक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक पार्टियों व उसके द्वारा देशहित व जनहित में फैसले न लिए जाने का खुले मंच से खुलासा किया गया। मुख्य वक्ताओं ने इस दौरान 26/11 के हमले की गाथा और देश मे सैनिकों के बलिदान व सहयोग का जिक्र बखूबी किया गया। वक्ताओ ने उपस्थित लोगों को राजनीतिक पार्टियों के झंडे न उठाकर तिरंगे को घर-घर लहराने व सैनिकों को लोकसभा-विधानसभा में भेजने का आह्वान किया गया।

इस दौरान शपथ दिलाई गई कि वे देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले सच्चे देशभक्तों का साथ देंगे। वक्ताओ ने बार-बार इस बात का जिक्र किया कि जब तक किसान और जवान सरकार चलाने के सिस्टम का हिस्सा नहीं बनेंगे तब तक देश मे व्यवस्था परिवर्तन नहीं हो सकता। फौजी कर्मबीर ने गीतों के माध्यम से और चित्रलेखा शर्मा ने किविता के माध्यम से फौजियों के जीवन का उल्लेख किया और देश मे बदलाव लाने के लिए जयहिन्द मंच का साथ देने का आह्वान किया। फौजी कर्मबीर की टीम में शामिल महिला कलाकारों सिमरन, शीतल, शिवानी जागलान, नम्रता व उनकी टीम सदस्यों ने भी गीतों के माध्यम से हरियाणवी सभ्यता, संस्कृति व देशभक्ति का संदेश दिया और प्रदेश में जो पार्टी फौजियों को सपोर्ट करेगी, उनके लिए कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अलग-अलग सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ अनेक भूतपूर्व सैनिकों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मंच का बखूबी संचालन हवलदार जगजीत फौजी, अध्यक्ष पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन व एडवोकेट किरणपाल बालू द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिला पार्षद पुजारी देवेंद्र शर्मा पुंडरी, कुलदीप पाई, अमरजीत कसान, दीप बालू, मैनेजर कवारतन, संजीव भाणा, सोनिया जागलान, पार्षद प्रतिनिधि विकास क्योड़क, श्रवण देवबन, विजेंदर कोलेखां, पार्षद प्रतिनिधि बलजीत मालखेड़ी, कैप्टन बलजीत मोर, किसान जसविंद्र हरसौला, केशा प्योदा, जसबीर बेनीवाल, नगर पार्षद प्रतिनिधि धर्म कैथल, समाजसेवी तेजी ढांडा, राजपाल, टिंकू सागवाल, प्रमोद शर्मा, नवदीप पुंडरी, विक्रांत जागलान, सतीश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply