वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 02 मार्च। जिलाभर में राशन डिपो से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा माह फरवरी के राशन वितरण की अवधि 8 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है। सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अशोक कुमार ने यह जानकारी गुरुवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि जो कार्ड धारक फरवरी माह में किन्ही कारणों से राशन प्राप्त करने से वंचित रह गया है,वह अपने नजदीकी राशन डिपो धारक से आगामी 8 मार्च तक राशन प्राप्त कर सकता है।
एएफएसओ ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कार्डधारक को फरवरी माह का राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वे जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय झज्जर या संंबंधित निरीक्षक,खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।