एंटी नारकोटिक सेल ने गांजा सहित महिला को किया गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक सेल ने गांजा सहित महिला को किया गिरफ्तार

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :

बहादुरगढ़:पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक सेल बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला को नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक दिनकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक महिला को काबू किया गया। नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी महिला के कब्जे से 220 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply