बेरी( झज्जर ),19 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव के चलते सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम बेटी बचाओ पढ़ाओ अभियान को लेकर गुरुवार को निकटवर्ती गांव धांधलान में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सरपंच श्रीकृष्ण ने की। वहीं ग्रामसभा में सीडीपीओ सबिता मलिक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जनवरी,2015 से शुरू किये गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व उनको शिक्षित करना है । अभियान को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन में बेरी खंड के गांवों में निरंतर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जारी है।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मलिक ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या, लड़कियों की सुरक्षा व सामाजिक बुराईयों को दूर करना भी पंचायत के मुद्दे होने चाहिए। उन्होंने प्ले स्कूल में बच्चों को भेजने तथा प्ले स्कूल के लिए बिजली व पानी आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया । गांव के सरपंच श्रीकृष्ण ने सीडीपीओ को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के सभी पंच,महिला पंच, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर , ममता सुपरवाइजर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।