जसिया गांव के सरपंच ओमप्रकाश पहलवान ने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात

जसिया गांव के सरपंच ओमप्रकाश पहलवान ने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, जिले के गांव जसिया के सरपंच पहलवान ओमप्रकाश हुड्डा ने आज रोहतक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और अपने गांव और क्षेत्र के विकास कार्यों के संदर्भ में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सरपंच ओमप्रकाश को आश्वासन देते हुए कहा कि वे निश्चिंत रहें सरकार का पूरा सहयोग गांव जसिया के विकास के लिए मिलेगा पहलवान ओमप्रकाश हुड्डा आज सुबह कैनाल रेस्ट हाउस में पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान गांव जसिया के विकास के संदर्भ में बनाए गए अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए और मुख्यमंत्री से उन पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक उनके प्रोजेक्ट देखे और पूरी बात सुनते हुए आश्वस्त किया कि गांव के विकास के लिए सभी प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा और इसमें पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरपंच ओमप्रकाश जसिया ने बताया कि गांव के विकास के संदर्भ में उन्होंने ग्राम पंचायत की तरफ से कई अहम प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिए हैं जिनमें से कुछ प्रस्ताव पास भी हो गए हैं और जल्द ही गांव में विकास कार्य शुरू करवाए जाने हैं।

Leave a Reply