वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा ग्राम परनाला में सात दिवसीय कैंप के पांचवें दिन

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा ग्राम परनाला में सात दिवसीय कैंप के पांचवें दिन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ आज दिनांक 12-02-2023 को शहर के वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा ग्राम परनाला में सात दिवसीय कैंप के पांचवें दिन प्रातः कालीन सत्र में कार्यक्रम में पधारी डॉ0 नूतन ने स्वयंसेविकाओं व ग्रामीण महिलाओं को आर्ट एंड क्राफ्ट में ब्लॉक प्रिंटिग, फ्लावर पाॅट व व्यर्थ समझकर फंेक दी जाने वाली वस्तुएं बनानी सिखाई व छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से हम न केवल अपने घर को ही अच्छे से सजा सकते हैं बल्कि इससे हम स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं।

महाविद्यालय कीे प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को संदेश देते हुए कहा कि आर्ट क्राफ्ट, ब्लॉक प्रिंटिंग से सभी स्वयंसेविकाओं व गांव की महिलाओं के हुनर को एक नया आयाम मिलेगा। इसे वे आय कमाने के स्त्रोत की तरह से भी प्रयोग कर सकती हैं जिससे परिवार को आर्थिक रूप से मदद मिलती है। आत्मनिर्भरता से महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है आत्मनिर्भर महिला देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। साथ ही देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने में सक्षम होती है।

कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रवेश दहिया ने बताया कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेविकाओं को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ व उन्होंने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों तथा समाज के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा मिली।

Leave a Reply