5 से 7 फरवरी के बीच रोहतक भर्ती कार्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे अभ्यार्थी

5 से 7 फरवरी के बीच रोहतक भर्ती कार्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे अभ्यार्थी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 04 फरवरी । आजादी  अमृत महोत्सव के दौरान सेना में अग्निवीर की विभिन्न श्रेणी की भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा पास कर चुके झज्जर जिला के उम्मीदवार  अपने मूल दस्तावेजों के साथ 5 से 7 फरवरी के बीच भर्ती कार्यालय रोहतक में रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी  सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां दी।
 प्रवक्ता ने बताया कि अग्निवीर जीडी के उम्मीदवारों को 5 और 6 फरवरी को प्रात: 9 सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। इसी प्रकार से अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन श्रेणी में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को 7 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। सभी मूल कागजातों की दो-दो फोटो प्रति भी साथ लाना अनिवार्य है। इन कागजातों में एडमिट कार्ड, वास्तविक शैक्षणिक प्रमाण पत्र,ओपन स्कूल प्रमाण पत्र के साथ टीसी एसएलसी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट शामिल है। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों को अभी तक परिणाम की जानकारी नहीं मिली है तो वे वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर चैक कर सकते हैं।

Leave a Reply