नशा व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस सख्ती से करेगी कार्यवाही

नशा व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस सख्ती से करेगी कार्यवाही

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में जिला के मौजिज व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। झज्जर जिला को नशा व अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से आपसी तालमेल को लेकर आयोजित समन्वय समिति की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिला के मौजिज व्यक्तियों की पुलिस के साथ सहयोग एवं तालमेल को लेकर आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से नशा व अपराध मुक्त समाज के उद्देश्य को लेकर पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में आयोजित बैठक में डीएसपी झज्जर राहुल देव व जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए मौजिज एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने व अन्य विषयो को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। वही बैठक के दौरान जिला को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। मौजिज एव गणमान्य व्यक्तियों से उनके एरिया की शांति व्यवस्थाओ बारे जानकारी ली गई। पुलिस पब्लिक समन्वय मीटिंग के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करना चाहिए।

                  एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि पुलिस व पब्लिक मिलकर समाज की भलाई तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करें। शहर, कस्बा या गांव में अगर कोई अवैध कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। जिला में कहीं भी कोई भी गलत कार्य हो रहा हो तो उसकी फोटो अथवा लोकेशन पुलिस के साथ साझा करें। असामाजिक शरारती तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ झज्जर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पब्लिक का आपसी तालमेल व सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को देश विरोधी कोई कार्य नहीं करना चाहिए। आर्मी में कर्मचारी सियाचिन जैसे एरिया में भी रहता है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। बाहरी ताकते चाहती हैं कि वह देश की जवान पीढ़ी को क्रिमिनल बनाकर उस देश को कमजोर कर सकते हैं। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। हम फोन तो रखते हैं पर हेलमेट नहीं रखते। अपेक्षा करता हूं कि एक दिन ऐसा भी आए जिस दिन एक भी चलाना न हो और व्यवस्था भी सुधरे। साइबर क्राइम के प्रति सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सतर्कता बरतनी चाहिए। डिजिटल मीडिया का उपयोग करने वाले युवाओं पर ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि वे आपराधिक तत्वों से दूर रहे। नशा  के भयानक दुष्प्रभाव होते हैं। इसलिए हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए। नहर के पास चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए ताकि गर्मियों में कोई घटना ना घटे। कुछ समय निकालकर अपने बच्चों के साथ बैठना चाहिए। उनसे उनके बारे में पूछना चाहिए ताकि माता-पिता को पता रहे कि उसका बच्चा क्या कर रहा है। बच्चों का ध्यान खेल की तरफ या धार्मिक गतिविधियों पर करना चाहिए। सभी मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया के लोगो में बैठकर सार्वजनिक तौर पर क्षेत्र में शांति बनाए रखने, नशा के दुष्प्रभाव व साइबर अपराध से बचाव के तरीके तथा अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने बारे चर्चा करके लोगों को जागरूक किया जाए। पुलिस-पब्लिक के आपसी तालमेल व सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Leave a Reply