वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): गांव टीक के शिव मंदिर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका ग्रामीणो ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। गांव के सरपँच प्रतिनिधि धर्मपाल नम्बरदार, शिव मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र लेवाल, रामफल तंवर आदि ने उनको पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से एक मांग-पत्र भी सांसद को सौंपा गया जिसके लिए नायब सैनी ने कहा कि मांगपत्र के सभी कार्यो को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से जल्द पूर्ण करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपनी तरफ से मंदिर में निर्माणाधीन लंगर हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की। वहीं सांसद ने गांव में ई-लाइब्रेरी के निर्माण करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए लोकसभा सांसद नायब सैनी ने कहा कि देश में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं। आमजन के कल्याणार्थ अलग-अलग योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने की बात हो, राम मंदिर निर्माण की बात हो, देश में विकास कार्यों की बात हो, देश का डंका विदेशों में बजाने की बात हो, सभी मामलों में नरेंद्र मोदी ने फतह हासिल की है और देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं जिसमें इस्माइलाबाद से रोहतक तक एक्सप्रेस वे बनाया गया, कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड ट्रेक बनाया जा रहा है, ऐसा ही ट्रैक कैथल के लिए मंजूर हुआ है। फैशन डिजाइनिंग का सेंटर कुरुक्षेत्र के उमरी में बन गया है, कैथल से करनाल रोड़ फोरलेन बनाया गया, मेडिकल कॉलेज की सौगात कैथल को मिली है। वहीं आज पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद नायब सैनी ने कहा कि सरकार का बजट समाज हितैषी है, जिसमें किसानों, व्यापारियों, दुकानदारों, सामाजिक व्यवस्था के तहत सबकी भलाई का ध्यान रखा गया है। जनता के हित को ध्यान रखते हुए 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट में प्रस्ताव किया है, जोकि पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6 प्रतिशत की वृद्धि है। नए बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। अब बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता के लिए आयु सीमा को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का प्रस्ताव बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रखने की घोषणा की है।
ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना‘ चलाई गई है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों को 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी वालों को अपना काम शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। भाजपा नेता राव सुरेन्द्र सिंह क्योड़क ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास नीति पर चल कर कार्य कर रही है। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र पांचाल पुंडरी ने कहा कि भाजपा सरकार में पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां मिली है। गरीब घरों के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, जिन घरों के बच्चों को नौकरी मिलने की उम्मीद भी नहीं थी, उन घरों के बच्चों को पारदर्शी शासन में सरकार द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर आदि पदों पर बैठाया गया है जोकि सरकार की बहुत अच्छी पहल है।जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि युधिष्ठिर तंवर, बाबू राम आर्य, धर्मपाल नम्बरदार, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, कृष्ण प्रजापति, सुरेन्द्र लेवाल ने भी इस दौरान अपने विचार रखे व गांव की समस्याओं से रूबरू करवाकर अनेक सुझाव भी सांसद के सामने रखे। इस मौके पर राव सुरेन्द्र सिंह क्योड़क, सरपँच प्रतिनिधि धर्मपाल नम्बरदार, शिव मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र लेवाल, पंडित महेंद्र पुजारी, मुनीष कठवाड़, देवेंद्र पांचाल पुंडरी, युधिष्ठिर तंवर, बाबू राम आर्य, विक्रम सिंह पूर्व सरपँच, साहब सिंह, रामफल, वीरेंद्र, राजेंदर, निरंजन तंवर, जनेश्वर, विक्की, ग्रामीण युवा विकास मंडल के अध्यक्ष कृष्ण प्रजापति टीक, बाबू राम, बल्ली, रोशन, रमेश, जसबिंद्र, नकली, राजेश, जस्सी, महेंद्र, पाला राम, भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष शमशेर बग्गा जड़ौला, बलविंद्र जांगड़ा, चरण सिंह काकौत, सोहन लाल सरपँच प्रतिनिधि, जसबीर क्योड़क, पदम भट्टी काकौत, राजेंदर तंवर, नवीन पंच, राकेश पंच, मेजर सिंह, सुरेन्द्र शर्मा पंच प्रतिनिधि, करनैल आर्य आदि मौजूद रहे।