झज्जर, 26 दिसंबर। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में झज्जर के संवाद भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सोमवार को अंत्योदय मेला का आयोजन हुआ। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अंत्योदय मेला का अवलोकन करते हुए पात्र व्यक्तियों से हर हित स्टोर खोलने व सरकार की अन्य योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करते हुए अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। एडीसी सलोनी शर्मा ने डीसी का अंत्योदय मेला में पहुंचने पर स्वागत किया और मेला के बारे में जानकारी दी।
अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति के उदय की भावना रखना जरूरी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति के उदय की भावना अनुरूप कार्य कर रही है, जिसका गरीब वर्ग के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाया जा रहा है ताकि वे किसी के अधीन न रहे और समाज में सिर उठाकर जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि लाभपात्रों को मेले में आए सभी विभाग अपनी स्कीमों के तहत स्वरोजगार देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को मेले में आए आवेदनों को शीघ्र मंजूर कर लोन देने के निर्देश दिए।
गरीब परिवारों के उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही योजनाएं
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं अनूठी योजना है जो गरीब परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उक्त योजना के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है,जिसके तहत जिला में यह पहला मेला लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है। उन्होंने बताया कि इनमें एक लाख अस्सी हजार रूपए से कम आय वाले परिवारों को बुलाया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आय में किसी ना किसी योजना का लाभ देकर बढ़ोतरी करवाई जाए। सरकारी विभागों के पास अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनको अपनाकर कोई भी परिवार अपनी आजीविका चला सकता है।
हरहित स्टोर भी आमदनी का बेहतर जरिया
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार की हर हित स्टोर खोलने की महत्वपूर्ण योजना है। अंत्योदय मेला के पात्र परिवार सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर के समीप ही हर हित स्टोर खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त बागवानी विभाग के पास ही अनुदान की अनेक स्कीमें हैं। उदाहरण के तौर एक मशरूम ईकाई या मधुमक्खी पालन ईकाई स्थापित कर एक परिवार आय का ठोस जरिया पैदा कर सकता है। इसी प्रकार मनरेगा स्कीम में अपने गांव में ही श्रमदान कर परिवार के दो-तीन आदमी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। गांव में दस-बारह लोगों का स्वयं समूह बनाकर मछली पालन या झींगा पालन की ईकाई शुरू की जा सकती है। मेले में चिन्हित गरीब पात्र परिवारों को बुलाया गया था। मेले के दौरान लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिला।
अंत्योदय मेला में इन विभागों ने लगाई स्टालें
मेले में रोजगार विभाग, पशुपालन, बागवानी, पंचायत विभाग, पीएनबी बैंक, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, कॉमन सर्विस सैंटर, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग विभाग, रैडक्रास सोसायटी, आदि ने अपनी स्टाल लगाकर अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का पात्र परिवारों लाभ को दिया गया।
मेले में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, बीडीपीओ उमेद सिंह, एलडीएम झज्जर मनीष कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।