अवैध कॉलोनियों को जल्द वैध करके तमाम सुविधाएं दी सरकार:मनवीर

अवैध कॉलोनियों को जल्द वैध करके तमाम सुविधाएं दी सरकार:मनवीर

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनवीर छिल्लर

हरीश रोहिल्ला, बहादुरगढ़ । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनवीर छिल्लर ने अवैध कॉलोनियों को जल्द से जल्द वैध करने की मांग की है। साथ ही इन कालोनियों में दिल्ली की तर्ज पर बिजली, पानी व सीवर आदि तमाम तरह की सुविधाएं देने की मांग की है। डॉक्टर मनवीर छिल्लर का कहना है कि एक तरफ तो सरकार अवैध कालोनियों को पनपने दे रही हैं। दूसरी तरफ उनको वैध ना करके उनमें सुविधाएं नहीं दे रही है। इसके अलावा लाइसेंस शुदा प्राइवेट कालोनियों में रेट इतने ज्यादा हैं कि यह आम आदमी की पहुंच से बाहर है। ऐसे में आम आदमी का घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो रहा है। अगर मैं बहादुरगढ़ की बात करूं तो यहां पर अभी एक प्राइवेट कॉलोनी  विकसित हुई है जिसके कम से कम 56 हजार रुपये प्रति वर्ग गज के रेट हैं। यह रेट इतने अत्याधिक हैं कि इसमें आम आदमी कोई भी प्लॉट नहीं खरीद सकता।ऐसे में आम आदमी को अवैध कालोनियों की तरफ रुख करना पड़ रहा है। मगर वहां पर सुविधाएं ना होने की वजह से उनका जीवन नारकीय बना हुआ है। बहादुरगढ़ में जिला नगर योजनाकार झज्जर की ओर से पिछले दिनों किए गए सर्वे में 25 अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी, मगर प्रदेश सरकार ने मात्र 12 कालोनियों को ही वैध करने की श्रेणी में रखा। ऐसे में 13 और अवैध कॉलोनियों के लोगों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा ऐसी ही करीब 50 और कालोनियां हैं जो अवैध हैं लेकिन उन्हें जिला नगर योजनाकार की ओर से भी अपने सर्वे में नहीं शामिल किया गया। यह तो शहरी क्षेत्र का डाटा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत सी ऐसी कॉलोनियां हैं जो सरकारी अधिकारियों के रहमों करम पर पनपी हुई हैं लेकिन अब तक उनमें किसी भी तरह की सुविधाएं सरकार की ओर से नहीं दी जा रही हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर सभी अवैध कालोनियों को वैध करते हुए यहां पर सड़क, पानी  व सीवरेज कनेक्शन देने चाहिए। बिजली कनेक्शन देने चाहिए, ताकि आम आदमी अपना घर बना कर आसानी से जीवन बसर कर सके।

Leave a Reply