झज्जर, 27 दिसंबर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर गठित कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसपी वसीम अकरम भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकास प्वांइट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टंड्स, कैट्स आई, बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला की सडक़ों पर पारदर्शिता बेहतर बनी रहे इसके लिए वार्निंग लाइट का प्रबंध किए जाए। अवैध रूप से सडक़ पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए।
सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंर्तगत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक़ सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडक़ों से पोट होल्स को सही कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सडक़ सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्टïीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए।
मुख्य सडक़ों पर ब्लाईंड मोड पर झाडिय़ों की सफाई व्यवस्था हो सुनिश्चित
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धुंध के चलते सडकों पर पंद्रह फुट से नीचे की टहनियों की ट्रिमिंग और ब्लाईंड मोड पर झाडिय़ों की सफाई सुनिश्चित करें। वहीं ट्रैफि क साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडक़ों को अक्रिमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें,बैठक में आरटीए सचिव गजेंद्र ङ्क्षसह ने सडक़ सुरक्षा को लेकर जरूरी बिंदुुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला और संबंधित विभागों से जुड़े कार्यो को एजेंडा अनुरूप पूरा करानेे की बात दोहराई।
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना जरूरी : एसपी
एसपी वसीम अकरम ने कहा कि सर्दी के चलते अब धुंध का प्रकोप बढ़ रहा है,ऐसे में धुंध के मौसम को देखते हुए सड़कों पर लाइट, रिफ्लेक्टर व सफेद पट्टी को शीघ्रता से लगवाना अनिवार्य है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एसीयूटी ब्रहमजीत आर्य, झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार, बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, जीएम रोडवेज एनके गर्ग, डिप्टी सिविल सर्जन डा. रणबीर सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नरेंद्र सिंगरोहा, एक्सईएन यूएचबीवीएनएल प्रदीप कुमार सहित सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।