वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में आज गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में स्वच्छता एवम विश्व हृदय दिवस पर विस्तार व्याख्यान हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है साफ-सफाई से हमारा तन-मन दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहता है। यह हमें किसी और के लिए नहीं, वरन् खुद के लिए करना है। यह जागरूकता जन-जन तक पहुँचानी होगी। हमें इसके लिए ज़मीनी स्तर से लगकर काम करना होगा। हमें बचपन से ही बच्चों में सफाई की आदत डलवानी होगी। स्वच्छ वातावरण से हमारी सेहत तो ठीक रहेगी ही साथ ही हमारा आर्थिक विकास भी होगा। उन्होंने कहा शरीर को स्वच्छ रखने के साथ साथ हमें अपने मन को भी स्वच्छ रखना चाहिए। किसी के प्रति ईर्ष्या और द्वेष की भावना नही होनी चाहिए।
एनसीसी ऑफिसर मेजर दलबीर सिंह कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस.के बिजारनिया के आह्वाहन पर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा रोहतक के वार्ड नंबर तीन के अंतर्गत गौकर्ण पार्क,गौकर्ण रोड़ व आसपास की गलियों को साफ किया व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में भी विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार व नियमित व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।