वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया और जिला प्रशासन के बीच बुधवार को एक एमओयू साईन कर दस्तावेज एक दूसरे को सौंपे गए,जिसके अंतर्गत हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के माध्यम से झज्जर नागरिक अस्पताल के लिए दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस खरीदी जाएंगी। बुधवार को लघु सचिवालय में पावर ग्रिड के महाप्रबंधक अशोक मिश्रा और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के बीच एमओयू संबंधित दस्तावेजों का आदान -प्रदान किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त सीईओ गौरव सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
महाप्रबंधक अशोक मिश्रा ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि पावर ग्रिड की तरफ से सीएसआर के माध्यम से समाज कल्याण से जुड़े कार्यो में समय -समय पर सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि झज्जर नागरिक अस्पताल के लिए दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस पावर ग्रिड की ओर से प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया के लिए एमओयू साइन किया गया है।
इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने औद्योगिक इकाईयों द्वारा सामाजिक दायित्व के संबंध में उठाए जाने वाले पहलुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि संस्थान को नियमानुसार लाभ का कुछ हिस्सा सीएसआर के तहत सामाजिक कार्यों पर भी खर्च किया जाना प्रावधान के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड का सही प्रयोग हो, इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जाए ताकि आमजन को सीएसआर फंड का लाभ प्रभावी रूप से जनहित में मिल सके।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा ब्रह्दीप सिंह,पावर ग्रिड के सीजीएम एके दीक्षित,जीएम (एचआर )फरीदाबाद संजय वर्मा,राजेश गुप्ता,यूसी त्रिवेदी,दुर्गेश झा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।